बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/विधायक सज्जन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

सज्जन सिंह

 विधायक सज्जन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज  
चुनाव के बीच यात्रा निकालकर सोनकच्छ से कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा उलझ गए हैं। इस मामले में अब सज्जन और उनके समर्थक संतोष गुप्ता पर केस दर्ज किया गया है। यह यात्रा 14 नवंबर को निकाली गई थी। इस मामले की शिकायत भाजपा के विधानसभा प्रभारी लोकेंद्र मुंशी ने चुनाव आयोग से 15 नवंबर को की थी। शिकायत में कहा गया था कि यात्रा में महिलाओं को कलश और साडिय़ां भी बांटी गई थीं। आयोग द्वारा शिकायत की जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया गया।

तोमर और सिंधिया नहीं डाल पाए वोट
यह संयोग मात्र है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दो बार और एक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्वयं के लिए एक, भी बार वोट डालने का मौका नहीं मिला है। इसका मूल कारण है कि सिंधिया ने अभी तक एक भी बार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कोई चुनाव नहीं लड़ा है। नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा के साथ-साथ ग्वालियर संसदीय क्षेत्र व मुरार- श्योपुर संसदीय क्षेत्र लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। किंतु उनका वोट मुरार में हैं। हालाकि मतदान किस के पक्ष में किया यह गोपनीय व निजी मामला होता है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्थायी  पता जयविलास पैलेस है, जो ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हैं। उनका मतदान केंद्र अमूमन एएमआई शिशु मंदिर रहता है। अभी तक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केवल गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़े हैं, जबकि उनका नाम गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की मतदाता की सूची में नहीं है। हालांकि उनकी पैतृक संपत्ति शिवपुरी व गुना में भी हैं। यही कारण है कि वे स्वयं के लिए अब तक मतदान नहीं कर पाए हैं।

विधायक सिकरवार को समन जारी
न्यायालय द्वारा बीते रोज राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के खिलाफ दायर मानहानि के केस में सुनवाई की गई है। कोर्ट ने दिग्विजय सिंह के आवेदन को स्वीकार करते हुए कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार को पांच दिसंबर को गवाही के लिए बुलाया है। परिवादी अवधेश सिंह भदौरिया को दिए विशेष आमंत्रित सदस्य के नियुक्ति पत्र व सदस्य के अधिकार के संबंध में सतीश सिकरवार की गवाही होनी है।

अनुपम राजन लगातार ले रहे स्ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा प्रदेश में मतदान होने के बाद से ही लगातार जिलों में पहुंचकर मतदान स्थलों ाक निरीक्षण कर ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ले रहे हैं। वे इस दौरान मतगणना की तैयारियों का भी जायजा ले रहे हैं। राजन द्वारा इस दौरान विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसके अलावा डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को भी देखा जा रहा है। उनके द्वारा मतगणना टेबलों, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली जा रही है।  

Related Articles