पांच साल बाद कुंभ, सात करोड़लोगों के आने की संभावना
सिंहस्थ 2028 में अभी पांच साल का समय है , लेकिन इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुंभ में तब सात करोड़ लोगों के आने की संभावना है। कुंभ को भव्य बनाने के लिए प्रशासन और सरकार के अलावा अभी से साधु-संत भी तैयारियों में लग गए हैं। गंगा दशहरा पर्व पर नीलगंगा सरोवर में शाही स्नान होगा, जिसमें देशभर से साधु संत आएंगे। 30 मई को इस आयोजन से पहले यहां कुंभ को लेकर बैठक भी रखी गई है। आगामी 28, 29 व 30 मई को होने वाली इन बैठकों में सिंहस्थ के प्रत्येक बिंदु पर विचार विमर्श किए जाने के साथ ही मां- शिप्रा को प्रवाहमान किए जाने, महाकालेश्वर मंदिर में आम श्रद्धालुओं को भी सहजता से दर्शन के साथ ही सिंहस्थ 2028 निर्विघ्न संपन्न होने पर परिचर्चा की जाएगी।
उमा ने शुभचिंतकों से मांगा अपने लिए आर्शीवाद
अपने बयानों और बेबाकी के लिए चर्चा में रहने वालीं उमा भारती अपने जन्म दिन पर ओरछा के रामराज मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने बधाई देने वालों का अभार व्यक्त करते हुए अपने शुभचिंतकों से कहा है कि आप सब मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मेरा जीवन सार्थक हो। उन्होंने इस दौरान वादा करते हुए कहा कि मैं आपको अपने किसी भी आचरण से कभी नीचा देखने का अवसर नहीं दूंगी। मेरा हर कदम, हर निर्णय आपको गौरव एवं संतुष्टि प्रदान करेगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उमा भारती सियासी तौर पर भले सक्रिय न दिखती हों, लेकिन राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखती हैं।
स्वाति मीणा का केन्द्र में जाने का रास्ता हुआ साफ
मप्र कैडर की 2007 बैच की आइएएस अधिकारी स्वाति मीणा नायक का भी अब केन्द्र में प्रतिनियुक्ति में जाने का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए उनके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अनुमति प्रदान कर दी है। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने उनके आवेदन को अब केंद्र सरकार को भेज दिया है। जैसे ही उनके लिए केंद्र सरकार में पद निर्धारित होगा, उन्हें कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। दरअसल उनके आईएएस पति तेजस्वी नायक भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। वे बतौर निज सहायक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के स्टाफ में इन दिनों पदस्थ हैं और वे दिल्ली में ही रहत हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने उनके प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
अब राजनीति में आने को आतुर हैं आईपीएस पवन जैन
आईपीएस अफसर पवन कुमार जैन अब सेवानिवृत्त होते ही राजनीति में जाने को आतुर हैं। वे बीते कुछ समय से भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं। वे राजस्थान में धौलपुर जिले की राजाखेड़ा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हो सकते हैं। वे यहीं के रहने वाले हैं। जैन अभी डीजी होमगार्ड हैं। उन्हें राष्ट्रपति का पुलिस मेडल सहित अन्य कई पुरस्कार मिल चुके हैं। दरअसल पवन जैन इसी साल 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रहे हैं। बताया जाता है कि धौलपुर जिले की जिस राजाखेड़ा सीट से भाजपा उन्हें चुनाव लड़ाना चाहती है, वहां पिछले 67 साल से भाजपा नहीं जीती है और इस सीट पर एक ही परिवार का सालों से कब्जा है। भाजपा इस कब्जे को तोडऩे के लिए पवन जैन पर दांव खेलना चाहती है।