नाटू नाटू ने मचाया तहलका, बेस्ट ओरिजिनल गाने का जीता ऑस्कर अवॉर्ड
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से सोमवार सुबह भारत के लिए अच्छी खबर आई। फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था। नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में आरआरआर के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली। द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है।
दिल्ली में गर्मी से राहत, एमपी और महाराष्ट्र में गिरेंगे ओले, तेलंगाना में बारिश
दिल्ली में सोमवार को आसमान मे बादल छाए रहेंगे, जबकि बिहार और राजस्थान में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर में मौसम साफ रहेगा। वहीं, दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। जबकि ज्यादातर उत्तरी मैदान खतरनाक गतिविधि से बचेंगे, दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तरी कर्नाटक में बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश होगी। 15 और 16 मार्च को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। इस सर्दी के मौसम में भारत पहले से ही औसत तापमान से ऊपर रहा है, दिसंबर और फरवरी 1901 के बाद से सबसे गर्म रहा है।
सावधान! फिर रफ्तार पकड़ रहा है कोरोना, 113 दिनों के बाद सामने आए सबसे ज्यादा केस
देश में एक तरफ ॥३हृ२ इन्फ्लुएंजा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कोविड के मामलों में भी उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 113 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के 524 नए मामले सामने आए। इससे पहले 18 नवंबर, 2022 को 500 नए केस सामने आए थे। इसके साथ ही देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है। केरल में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद, कोविड से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,30,781 हो गया है। बीते सात दिनों में संक्रमण का आंकड़ा भी दोगुना हुआ है। पिछले सात दिनों में 2671 नए केस सामने आए हैं, जिसमें उसके पिछले सात दिनों के 1802 कोविड मामलों तुलना में करीब 50 फीसदी की वृद्धि हुई है।
केंद्र के विरोध के बाद समलैंगिक विवाह की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
समलैंगिक विवाह को कानूनी वैधता प्रदान करने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय सोमवार को सुनवाई करेगा। उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध सोमवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों की सूची के अनुसार, समलैंगिक विवाह को वैधता दिये जाने संबंधी याचिकाएं प्रधान न्यायाधीश धनंजय वाई। चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी। एस। नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे। बी। पारदीवाला की पीठ के समक्ष रखी जाएंगी। इससे पहले, उच्चतम न्यायालय में केंद्र सरकार ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के अनुरोध से संबंधित याचिकाओं का यह कहते हुए विरोध किया कि इससे व्यक्तिगत कानूनों और स्वीकार्य सामाजिक मूल्यों में संतुलन प्रभावित होगा।