जो लोग एनडीए सहयोगियों पर डोरे डाल रहे हैं उनके ‘मंसूबे’ कभी भी पूरे नहीं होंगे
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता को पीएम मोदी पर पूरा विश्वास है। पूरब पश्चिम, उत्तर- दक्षिण हर जगह भाजपा की उपस्थिति है। भाजपा ने दक्षिण भारत में अच्छा प्रदर्शन किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरा एनडीए पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। जो लोग एनडीए सहयोगियों पर डोरे डाल रहे हैं उनके मंसूबे कभी पूरा नहीं होंगे। शिवराज ने कहा कि विपक्ष मुंगेरीलाल के हसीने सपने दिन में देख रहा है। ऐसे सपने कभी पूरा नहीं होंगे। पूरा एनडीए भाजपा के साथ है।
बोरिया बिस्तर लेकर दिल्ली नहीं जाऊंगा, बोले नकुलनाथ
चुनाव हारने के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे पूर्व सांसद नकुलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में साथ देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सब ने जो साथ दिया उसका धन्यवाद । नकुलनाथ ने कहा कि हमारा अब अगला लक्ष्य अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव है। इससे पहले नकुलनाथ ने कहा कि जिस तरह से 40 सालों से आपने हमारे परिवार का साथ दिया है। आगे भी हमारा राजनीतिक रिश्ता नहीं पारिवारिक रिश्ता रहेगा। उन्होंने कहा कि वह बोरिया बिस्तर छोडक़र कहीं नहीं जाने वाले, वे दिल्ली जाएंगे लेकिन दोबारा लौट कर आएंगे। अगला लक्ष्य अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र रहेगा। जहां से उन्हें हर हाल में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना है। उन्होंने सभी नेताओं से आव्हान किया कि वह अपना क्षेत्र छोडक़र अमरवाड़ा विधानसभा की जीत के लिए जुट जाएं।
पार्टी की हार के बाद फिर मुखर हुए पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह
लोकसभा चुनाव के नतीज आ चुके हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी क्लीन स्वीप कर गई। 29 की 29 सीटों पर कांग्रेस की बुरी हार हुई है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाया है। पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि देश के मतदाताओं के निर्णय का स्वागत है। प्रजातंत्र मजबूत हुआ है। मोदीजी की योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार का नतीजा उन्होंने भोगा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस क, ख, ग, घ से शुरू करनी पड़ेगी।
छिंदवाड़ा की जनता ने हमें विदाई दी है और यह विदाई मैं स्वीकार करता हूं…
45 साल की विरासत खोने और अपने बेटे नकुलनाथ की करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की एक बैठक लेकर इस हार का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि छिंदवाड़ा की जनता ने उन्हें विदाई दी है और यह विदाई में स्वीकार करता हूं। कमलनाथ की इस बात पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की आंखें नम हो गईं। कमलनाथ ने साफ इशारा कर दिया है कि अब उनकी विदाई छिंदवाड़ा से हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि छिंदवाड़ा की जनता और उनका संबंध 45 साल पुराना है। कार्यकर्ताओं की बैठक और हार के मंथन पर चर्चा के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जब विधानसभा की सातों सीटों को जितने का श्रेय मुझे मिला था। तो इस हार की जिम्मेदारी भी में लेता हूं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा कमलनाथ को सौंप दिया है।