बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/बरैया के फिर बिगड़े बोल

 फूलसिंह बरैया

बरैया के फिर बिगड़े बोल  
कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो रविवार को अटेर क्षेत्र के तोर का पुरा में संविधान बचाओ यात्रा के तहत सभा का है। इसमें बरैया मंच से कह रहे हैं कि कलेक्टर-एसपी सुधर जाएं। वरना हम चुनाव के बाद थाने में जाकर उल्टा लटकाएंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक हेमंत कटारे भी मौजूद थे। बरैया ने कहा कि अभी भी समय है। बता दो कि हम सुधर गए हैं। जनता से माफी मांग लो। नहीं सुधरे तो हम तुम्हें थाने में जाकर उल्टा लटकाएंगे। एसपी, कलेक्टर, आईजी, डीआईजी कोई नहीं बचेगा।

हमें आईएएस को चलाना आता है: पटेल
 कृषि मंत्री कमल पटेल का रविवार को कृषक सम्मेलन में दिया गया विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पटेल ने कहा कि घोड़े का सवार अच्छा होता है तो दो ठोकर मारे तो घोड़ा चलने लगता है। घोड़ा एक सवार के साथ बढिय़ा चाल चलता है। दूसरे को बैठा दो, उसे ठोकर लगाते नहीं आती है तो वह चाल ही नहीं चलेगा। घोड़ा सवार को देखकर चलता है। ये तो आईएएस हैं, इनको भी ठीक से चलाना हमें आता है। पटेल ने कहा कि अधिकारी यूं ही घुमा देते थे नेताओं को, लेकिन कमल पटेल को सीएस हों या पीएस, कोई घुमा नहीं सकता।

 भाजपा की चौथी सूची में शामिल चेहरों से जनता बोर हो चुकी
बीजेपी द्वारा सोमवार को 57 उम्मीदवारों की चौथी सूची पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में ऐसे उम्मीदवार हैं जिनसे जनता पहले ही ऊब चुकी है। नाथ ने कहा कि फिर वही चेहरे मैदान में हैं जिन्हें मध्यप्रदेश की जनता भ्रष्टाचार का प्रतीक मानती है। बीजेपी ने इन्हें आगे करके लड़ाई से पहले हार मान ली है। यह चुनाव की तैयारी नहीं, विदाई की तैयारी है। चुनावों की घोषणा पर उन्होंने कहा कि जनता पिछले कई वर्ष से जिस तारीख का इंतजार कर रही थी।अब विधिवत उसकी घोषणा हो गई। 17 नवम्बर लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाने और सत्य के शासन की पुनस्र्थापना करने का दिन होगा।

पैदल मार्च कर रहीं डिप्टी कलेक्टर निशा के कपड़े फाड़े
राजधानी में बीते रोज बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ । डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे आमला से पैदल मार्च लेकर भोपाल पहुंची थीं। इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए। निशा बोर्ड ऑफिस चौराहे पर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद समर्थकों के साथ मार्च निकाल रही थीं। वह सीएम हाउस जाकर विरोध दर्ज कराना चाहती थीं। वहां पहले से ही कांग्रेस नेता पहुंच गए थे। पैदल मार्च बमुश्किल 50 मीटर ही पहुंचा था। इसी बीच पुलिस बल पहुंचा और इन्हें हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि निशा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है, वह आमला से चुनाव लडऩा चाहती हैं, लेकिन सरकार ने इसे मंजूर नहीं किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जब हमें हिरासत में लेकर वाहन में बैठा रहे थे, तभी कुछ पुलिस कर्मियों ने निशा के कपड़े फाड़ दिए।

भाजपा के षडयंत्र से जया किशोरी की कथा निरस्त, आरोप
इंदौर के दलालबाग पर जया किशोरी की 10 अक्टूबर से होने वाली भागवत कथा निरस्त कर दी गई। विधायक संजय शुक्ला ने कहा अत्यंत दु:खी होकर यह फैसला लेना पड़ रहा है। इसकी सारी तैयारियां हो चुकी थीं। उन्होंने कहा जया किशोरी भी इंदौर आ गई थीं। हमने कथा की अनुमति सागर शुक्ला के नाम से मांगी थी, लेकिन पुलिस ने परमिशन मेरे नाम से जारी कर दी। जान-बूझकर मेरे साथ यह षड्यंत्र किया गया। पुलिस-प्रशासन पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन को जान-बूझकर भाजपा ने निरस्त करवाया। भाजपा इस कथा से घबरा गई थी। जनता अब इसका जवाब देगी।

Related Articles