बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/विजयवर्गीय ने दी टीआई को नसीहत

विजयवर्गीय

विजयवर्गीय ने दी टीआई को नसीहत
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा इलाके में नशे की ब्रिकी को लेकर एक बार फिर से पुलिस को निशाने पर लिया है। बीते रोज एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने नवागत बाणगंगा टीआई सियाराम गुर्जर से कहा कि टीआई साहब ध्यान रखना जरा, मैं नशे के बहुत खिलाफ हूं। ये नशा करने वालों को उल्टा लटका देना, नशा बिल्कुल बंद होना चाहिए। वे वार्ड 10 में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि नशे की प्रवृत्ति, छोटी, बच्चियों से दुष्कर्म जैसे अपराधों से बचने के लिए बच्चों को, समाज को संस्कारित करना होगा और उनको धर्म- संस्कृति से जुडऩा होगा। इस तरह के अपराध हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। बच्चों में हनुमान चालीसा के वाचन की आदत डालना चाहिए। इससे बच्चे संस्कारित होंगे और वो नशे के रास्ते पर नहीं चलेंगे।

व्यापमं की सभी परीक्षाओं की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में हो: यादव
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद व्यापमं (अब कर्मचारी चयन मंडल) के माध्यम से हुई 45 परिवहन आरक्षकों की 12 साल बाद रद्द नियुक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ही निर्देश पर जांच करने वाली एजेंसी सीबीआई के खिलाफ मोर्चा खोला है। अरुण यादव ने कहा कि इस निर्णय ने सीबीआई की कार्यप्रणाली की विश्वसनीयता व व्यापमं के माध्यम हुई सभी 168 परीक्षाओं में हुई अनियमितता, घपलों, घोटालों व भ्रष्टाचार की पारदर्शी कही जाने वाली जांच पर सवालिया निशान लगा दिया है। लिहाजा, अब व्यापमं द्वारा आयोजित की गई सभी 168 परीक्षाओं की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में कराई जाए।

विन्ध्य में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं: शुक्ल
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि विंध्य में प्राकृतिक संसाधन भरपूर हैं। यहां अधोसंरचना का तेजी से विकास हुआ है। विंध्य में औद्योगिक विकास की प्रबल संभावनाएं हैं। 23 अक्टूबर को प्रस्तावित रीजनल इन्वेस्टर्स कॉनक्लेव से पूरे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। उनके द्वारा बीते रोज रीवा में आगामी माह में प्रस्तावित रीजनल इन्वेस्टर्स कॉनक्लेव की तैयारियों की समीक्षा की। शुक्ल ने कहा कि रीवा और शहडोल संभाग के सभी जिलों में उद्योगों की स्थापना के लिए पर्याप्त जमीन, पानी की उपलब्धता और पर्याप्त संख्या में श्रमिक उपलब्ध हैं। यहां निवेश करने वाले उद्यमियों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

अस्थाई कनेक्शन  लेकर ही झांकी-पंडाल की साज सज्जा करें: तोमर
नवरात्रि, दुर्गा उत्सव, दशहरा, गरबा उत्सव तथा अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए बनाए जाने वाले पंडालों को अस्थायी कनेक्शन देने के लिए माकूल प्रबंध किए हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे नवरात्रि के दौरान धार्मिक पंडालों एवं झांकियों में बिजली साज-सज्जा, नियमानुसार ऑनलाइन अस्थाई कनेक्शन लेकर ही करें। अनाधिकृत बिजली के उपयोग से अधिक भार के कारण ट्रांसफार्मर के जलने तथा विद्युत दुर्घटना होने की आशंका होती है।

Related Articles