बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/कांग्रेस ने जिसे साथ लिया, उसे डूबाकर छोड़ा: सीएम यादव

सीएम यादव

कांग्रेस ने जिसे साथ लिया, उसे डूबाकर छोड़ा: सीएम यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली चुनाव पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खींचतान पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- कांग्रेस का अतीत है कि जिसने भी कांग्रेस का साथ लिया कांग्रेस ने उसे डूबा कर ही छोड़ा है। आम आदमी पार्टी की स्थिति और बुरी होने वाली है, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस का साथ लिया है। सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आप पार्टी और कांग्रेस जनता को मूर्ख बना रही हैं। कांग्रेस आप को छोडक़र भाग रही है और आप पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है। भाजपा गठबंधन के चक्कर पर न उस वक्त पड़ी और ना अब है। महू से शुरू होने वाली राहुल गांधी की संविधान यात्रा पर सीएम ने कहा-बाबा साहब के अपमान के राहुल गांधी अपने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से कहे वो माफी मांगे, प्रदेश अध्यक्ष पर कार्रवाई करें। जीतू पटवारी को बोलना चाहिए राहुल जी माफ कर दो। बाबा साहब का सम्मान भाजपा ने किया, कांग्रेस ने हमेशा अपमान किया है। नेहरु जी ने बाबा साहब को चुनाव हराने का काम किया। बाबा साहब को कदम-कदम पर लज्जित करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है।

अमीरों पर जीएसटी का सिर्फ 4 प्रतिशत भार गरीब वहन कर रहे 64 फीसदी

छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने जीएसटी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को भोपाल में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि वर्तमान जीएसटी व्यवस्था चुने हुए अमीरों की, अमीरों के द्वारा, अमीरों के लिए बनाई गई है। जीएसटी वर्तमान में जिन प्रावधानों से लागू है, उसमें अमीर और अमीर होते जा रहे हैं और मिडिल क्लास एवं निम्न आय वर्ग और अधिक जीएसटी चुका रहा है। देश के 10 प्रतिशत अमीर 3 से 4 प्रतिशत जीएसटी कर दे रहे हैं, जबकि देश की निचली 50 प्रतिशत आय वर्ग की आबादी वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि कर पटाने में व्यवसाइयों को अत्यधिक दिक्कतें हो रही हैं और वर्तमान में जीएसटी की 9 दरें प्रचलन में हैं। इनका सरलीकरण जरूरी है और अधिकतम 2 या 3 जीएसटी की स्लैब दर होना चाहिए। सिंहदेव ने कहा कि जहां मध्यम और निम्न आय वर्ग से अधिक जीएसटी वसूली जा रही है, वहीं देश के कॉर्पोरेट घरानों को कॉर्पोरेट टैक्स में 2 लाख करोड़ की वार्षिक छूट दी जा रही है।

कांग्रेस वन नेशन, वन टैक्स पर जनता को गुमराह कर रही: शर्मा
देश में एक समान कर व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव द्वारा लगाए गए आरोप को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मिथ्या बताते हुए इसे देश की जनता को गुमराह कर देश का नुकसान करने वाला बताया है। शर्मा ने कहा कि ऐसे समय में जबकि देश की अर्थव्यवस्था तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। कांग्रेस ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का विरोध कर बता दिया है कि वो देश को एक आर्थिक महाशक्ति बनते हुए नहीं देखना चाहती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसलिए भी जीएसटी का विरोध कर रही है, क्योंकि कांग्रेस के शासनकाल में बड़े पैमाने पर कर चोरी कर देश को नुकसान पहुंचाया जा रहा था, अब नई कर प्रणाली लागू करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर चोरी पर अंकुश लगाने का कार्य किया है।

सिंधिया का दिग्विजय पर निशाना, कहा- मेरे पिता और मुझे टारगेट करते हुए उनकी जिंदगी बीत गई…
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस देश में कई रत्न हैं। केवल एक परिवार नहीं है। वहीं, परिवहन विभाग में हुए घोटाले पर जबरन नाम घसीटे जाने पर दिग्विजय सिंह को सिंधिया ने जवाब दिया। बता दें कि सौरभ शर्मा के घर पड़े छापे के मामले में केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उनके करीबी नेताओं पर दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा था। इस पर उन्होंने कहा कि  टारगेट करते- करते, दिग्विजय सिंह की जिंदगी चली गई है। वे मुझे और मेरे पूज्य पिताजी को टारगेट करते रहते हैं। मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया। जब मैं उनसे मिलता हूं प्रणाम करता हूं, जिसकी विचारधारा जो हो, वह उस आधार पर अपनी लाइन खींचे, मेरी विचारधारा जनता की सेवा करने की है।

Related Articles