बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/जिस बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं, वहां 25 लाख के काम करवाएंगे: विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय

जिस बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं, वहां 25 लाख के काम करवाएंगे: विजयवर्गीय
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा की महू विधानसभा में जिस भी बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा। उस बूथ पर वह 25 लाख रुपए के काम करवाएंगे। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप सभी अपने बूथ को अपनी लोकसभा मानकर ही चुनाव में काम करें। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन बोलता है कि जाति के आधार पर हम जनगणना कराएंगे। अंग्रेजों ने भी इसी तरह फूट डालो राज किया। यह अंग्रेजों की नीति है। क्या जाति के आधार पर समाज को बांटना चाहिए। हम सब भाई-भाई हैं। उन्होंने कहा कि जो भारत माता की जय बोले वह हमारा भाई है, चाहे वह किसी भी जाति का हो किसी भी धर्म का हो।

नोट बांट रहे थे भाजपा नेता, दी सफाई टेंट का हिसाब कर रहे थे
लोकसभा चुनाव के मतदान के कुछ ही दिन रह जाने की वजह से दोनों प्रमुख पार्टी ने प्रचार की रफ्तार बढ़ा दी है। बीते रोज पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में करैरा विधानसभा के ग्राम सिरसौद में सभा करने पहुंचे थे। सभा के बाद दोनों ही नेता शिवपुरी  रोड शो के लिए रवाना हो गए। उनके जाते ही सभा स्थल के पास पंडाल में कार्यकर्ता की भीड़ लग गई। वहां पर करैरा के भाजपा नेता अरविंद बेडर हाथों में 500 रुपए की गड्डी लेकर रुपए बांट रहे थे। उनके पास सिरसौद मंडल अध्यक्ष हुकुम चंद्र लोधी भी थे। बताया जा रहा है कि रुपए उन लोगों को बांटे जा रहे थे, जो अपने-अपने क्षेत्र से भीड़ लेकर आए थे। बेडर ने बताया कि मैं लोधी की मदद के लिए वहां गया था और टेंट, पानी और झंडे लगाने वालों का हिसाब कर रहा था।

Related Articles