बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/उपेंद्र जैन को ईओडब्ल्यू और अजय शर्मा को पुलिस हाउसिंग का जिम्मा

उपेंद्र जैन

उपेंद्र जैन को ईओडब्ल्यू और अजय शर्मा को पुलिस हाउसिंग का जिम्मा
कैलाश मकवाना के मप्र का नया पुलिस महानिदेशक बनते ही राज्य सरकार ने डीजी पद के दावेदार रहे अफसरों के बुधवार को तबादले कर दिए। इसमें 1989 बैच के आईपीएस और वर्तमान में डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार शर्मा को मप्र पुलिस आवास _ और अधोसंरचना विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, 1991 बैच के आईपीएस तथा एमपी पुलिस आवास के प्रबंध संचालक उपेंद्र कुमार जैन को डीजी ईओडब्ल्यू के पद पर पदस्थ किया है। प्रदेश के कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों और अन्य आईपीएस अफसरों के भी तबादले जल्द होंगे। यह तबादले नवंबर में ही होना थे। लेकिन नए डीजीपी के चयन के चलते तबादलों की कार्यवाही को रोक दिया गया था। सीएम डॉ मोहन यादव ने नए डीजीपी के चयन के बाद पुलिस अफसरों के तबादले पर सहमति दी थी।

भाजपा विधायक व समर्थकों ने अफसर व मजदूरों को पीटा
भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन और उनके समर्थकों पर नहर प्रोजेक्ट में जुटे एसडीओ, प्रोजेक्ट मैनेजर और वहां मजदूरों को पीटने का आरोप है। कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि उनके वाहनों के शीशे तोड़े गए। घटना बुधवार दोपहर 3 बजे के बाद की बताई गई, लेकिन अब तक किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। दरअसल, पेंच डाइवर्शन परियोजना के तहत सिवनी ब्रांच नहर पर मरम्मत कार्य चल रहा था। नहर में एक हफ्ते बाद नहर में सिंचाई का पानी छोड़ा जाना था इससे पहले ही पानी न मिलने पर विधायक और किसान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर कर चुके थे। बुधवार को इसे लेकर आक्रोश रैली निकाली इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ निर्माण स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य अभियंता एके डेहरिया को मौके पर बुलाने और फोन लगाने को कहा, लेकिन अफसर ने फोन नहीं लगाया। इस पर विवाद बढ़ा। जिसके बाद एसडीओ को लात-घूंसे से पीटा गया।

 शिवराज को उपराष्ट्रपति ने दिखाया आईना: जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस के मुखिया जीतू पटवारी ने उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ का आभार और साधुवाद देते हुए कहा कि उन्होंने देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को आइना दिखा दिया। किसानों को दिए गए वायदों का झूठ सामने उजागर कर । पत्रकारों से चर्चा में पटवारी ने कहा कि कृषि मंत्री शिवराज जी, आपने बड़े-बड़े मंचों से कहा था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। गेहूं और धान की एमएसपी 2700 और 3100 कर देंगे, लेकिन आपकी तरफ से किसानों को केवल धोखा मिला। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति ने आपकी नीतियों और नियत को उजागर कर आपकी झूठ को सबके सामने ला दिया. मैं उपराष्ट्रपति जी का साधुवाद करता हूं, जिन्होंने हम किसानों के दर्द को समझा और शिवराज जी को उनके गैर- जिम्मेदार रवैये पर सख्त आइना दिखाया।

निर्णय सही होने के साथ-साथ सही दिखने भी चाहिए : राकेश सिंह
पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वे हमारे युवा इंजीनियरों की नई सोच को समझें और सुझाव उपयोगी हो तो उसे अपनाएं। व्हाइट टॉपिंग पर कुछ इंजीनियर ने सुझाव दिया कि सडक़ चयन करते समय परफॉर्मेंस गारंटी की सडक़ों को भी शामिल किया जा सकता है, क्योंकि व्हाइट टॉपिंग के लिए ऐसी सडक़ें चाहिए, जिनकी बुनियाद मजबूत हो। मंत्री सिंह ने कहा कि हमारे निर्णय सही होने के साथ-साथ सही दिखने भी चाहिए। उन्होंने कहा 2 करोड़ से ज्यादा के टेंडर में प्रीक्वालिफिकेशन शर्तें लागू की जाएं। अभी यह 5 करोड़ है।

Related Articles