अब लक्ष्मण सिंह ने साधा स्टालिन और नायडू पर निशाना
जनसंख्या वृद्धि को लेकर दिए गए बयानों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर निशाना साधा है। दोनों नेताओं के जनसंख्या वृद्धि पर दिए बयान को लेकर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जब पूरा देश जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रहा है, ऐसे में इस तरह के बयान किस दिशा में ले जा रहे हैं। लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर दोनों मुख्यमंत्रियों पर तीखा हमला किया। उन्होंने लिखा कि आबादी बढ़ाने की बात कर रहे हैं, जबकि सारा देश आबादी नियंत्रित करने की बात कर रहा है। ऐसी दशा में क्या हम विकसित भारत बना पाएंगे?
सरकार ने रोका 33 योजनाओं का फंड
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य सरकार पर 33 योजनाओं को बंद कर देने, इन योजनाओं में राशि जारी नहीं करने का आरोप लगाया है। मंगलवार को मीडिया से चर्चा में पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री काल में 33 योजनाएं प्रदेश में चालू की गई थीं। लेकिन डॉ. मोहन यादव की सरकार ने उन योजनाओं को बंद कर दिया। सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन योजनाओं को फंड आवंटन क्यों रोका गया है?
जल आपूर्ति से न चूके जनजाति इलाके का कोई घर: बागरी
नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री व डिंडोरी जिले की प्रभारी प्रतिमा बागरी ने जिले में जल जीवन मिशन में चल रहे कामों की समीक्षा की। बागरी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के अफसरों से डिंडोरी, करंजिया व शहपुरा-मेहंदवानी समूह परियोजनाओं की जानकारी ली और स्पष्ट किया कि सभी काम तय समय में पूरे कर लिए जाएं। इस दौरान परियोजनाओं में घरेलू नल कनेक्शन की स्थिति और पीएम जनमन योजना के तहत पिछड़े इलाकों में पेयजल मुहैया करवाने के कामों की समीक्षा की गई। पीएम उन्नत योजना में जनजाति क्षेत्रों में प्रस्तावित पेयजल योजनाओं की डीपीआर बनाते वक्त ध्यान रखा जाए कि कोई घर जल आपूर्ति से चूक न जाए।
महिलाओं, बेटियों की बेहतरी के लिए संकल्पित है मप्र सरकार: पाटीदार
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार ने मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में दुष्कर्म पीड़ित बेटियों के पुनर्वास के संबंध में लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुए सुश्री पाटीदार ने कहा है कि भाजपा की सरकार महिलाओं, बेटियों को सम्मान देने के साथ उन्हें सम्मान से जीने का अधिकार प्रदान करने के लिए भी संकल्पित है। सुश्री पाटीदार ने कहा कि मप्र सरकार ने महिलाओं, बेटियों के हित में पूर्व में जो निर्णय लिए हैं, उनका अनुसरण पूरे देश में किया जा रहा है। प्रदेश संस्कार द्वारा लिए गए ये निर्णय इतने प्रभावकारी रहे हैं कि अब इनके कारण समाज में हो रहे बदलाव स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं।
पॉक्सो अधिनियम के तहत पीड़ित को मिलेगी सुरक्षा और आर्थिक सहायता
मप्र सरकार अब लैंगिक अपराध से पीड़ित नाबालिगों को संरक्षण और वित्तीय सहायता देगी। महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (संशोधित 2019) की धारा 4 एवं 6 के तहत 18 वर्ष तक के पीड़ितों को सहायता एवं निर्भया फंड से वित्तीय सहायता प्रदाय करने का निर्णय मंत्री-परिषद द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य 18 वर्ष तक लैंगिक अपराध से पीड़ित नाबालिग गर्भवती बालिका को पॉक्सो अधिनियम 2012 के तहत एक ही स्थान पर एकीकृत सहयोग एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना है।