बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/मलय बने स्टाफ ऑफिसर टू डीजीपी, जैन को एसपी रेडियो का जिम्मा

एसपी

मलय बने स्टाफ ऑफिसर टू डीजीपी, जैन को एसपी रेडियो का जिम्मा
सहायक पुलिस महानिरीक्षक ट्रेनिंग मलय जैन को स्टाफ ऑफिसर टू डीजीपी बनाया गया है। वह ट्रेनिंग एआईजी के काम के साथ डीजीपी के स्टाफ ऑफिसर की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। 9 नवंबर 2021 से ये जिम्मेदारी संदेश कुमार जैन संभाल रहे थे। जैन का मूल पद एसपी रेडियो मुख्यालय भोपाल है। इसलिए उन्हें स्टाफ ऑफिसर टू डीजीपी के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है। इस संबंध में डीजीपी कैलाश मकवाना ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं। जैन फिलहाल यूनाइटेड किंगडम (यूके) की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में 10 दिन की मिड कॅरियर ट्रेनिंग ले रहे हैं। उनके साथ राज्य पुलिस सेवा के 29 अफसरों का चयन हुआ है।

श्री आदिनाथ डेवलपर्स के मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
श्री आदिनाथ डेवलपर्स के मालिक विनिराज मोदी के खिलाफ भोपाल के कोर्ट द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। न्यायालय द्वारा बार-बार नोटिस एवं वारंट भेजने के बाद भी विनिराज चेक बाउंस के मामलों में न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहें थे। विनिराज के खिलाफ चेक बाउंस के कई प्रकरण भोपाल के कोर्ट में चल रहें हैं। रेरा प्राधिकरण द्वारा भी कई मामलों में श्री आदिनाथ डेवलपर्स के खिलाफ आदेश पारित किया है। अधिवक्ता संदीप गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा शीघ्र ही विनिराज मोदी के खिलाफ धारा 82, 83 दंड प्रक्रिया सहिंता के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क करवाने की कार्रवाई न्यायालय में की जाएगी।

गंभीर मामलों में भी हलकी बयानबाजी करते हैं, कांग्रेसी : अग्रवाल
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ देश और प्रदेश को बदनाम करने के लिए इस तरह की हल्की बयानबाजी करती है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस है, जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाती है। हमारी सेना जब सर्जिकल स्ट्राइक करती है, तो इनके पेट में दर्द होता है। ये सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं। यह वही कांग्रेस है, जिसके राज में चीन ने हमारी हजारों हेक्टेयर जमीन हड़प ली। कांग्रेस के नेता तत्कालीन प्रधानमंत्रियों के रूप में हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। यह वही कांग्रेस है, जिसने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से एमओयू किया है। इनकी तो गलबइयां सदैव देश विरोधियों के साथ रहीं।

बांग्लादेश कूच के लिए तैयार है कांग्रेस : सिंघार
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार और नरसंहार के विरोध में बुधवार को भोपाल में सकल हिन्दू समाज द्वारा किए गए प्रदर्शन पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बांग्लादेश भारत से बड़ी महाशक्ति नहीं हैं। प्रधानमंत्री को ठोस निर्णय लेना चाहिए। प्लान तैयार करें, पूरी कांग्रेस पार्टी बांग्लादेश कूच के लिए तैयार है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि अखंड भारत के नक्शे में जब बांग्लादेश को अपना हिस्सा मानते हो और जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर ऐसे आक्रमण हो रहे हैं, तो हिंदुओं की बात करने वाली भाजपा चुप क्यों है?

Related Articles