अवैध रेत उत्खनन में लगी मशीनों को तत्काल जब्त किया जाए
प्रदेश में रेत उत्खनन नियमों के तहत किया जाए। उत्खनन में अवैध रूप से लगाई गई मशीनों को तत्काल जब्त किया जाए। प्रत्येक चार माह में क्षेत्रीय स्तर पर इंवेस्टर्स समिट आयोजित की जांए। सीएम यादव ने उज्जैन में हुई समिट के बाद जबलपुर में प्रस्तावित समिट की तैयारियों की जानकारी अफसरों से ली। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक ली और अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम ने संभागस्तरीय समीक्षा बैठक में हुए निर्णयों के पालन की समीक्षा भी की। सीएम ने कहा कि संभागीय बैठकों के परिणाम स्वरूप हुए विकास कार्यों तथा अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियों पर केंद्रित संभाग स्तरीय बुकलेट प्रकाशित कराई जाए। बैठक में इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा और उज्जैन संभाग में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। डॉ. यादव ने कहा कि आम आदमी को राहत, प्रदेश में विकास की प्रक्रिया को गति देने, जनसामान्य की समस्याओं को कम करने, प्रशासनिक और विभागीय दक्षता व क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से तहसील, विकासखंड, जिलों और संभाग की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण किया जाना है। इस प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों के विचारों को अवश्य शामिल किया जाए। दूरस्थ ग्रामों को निकटतम जिला मुख्यालयों से जोडऩे, पुलिस कमिश्नरेट व जिला कलेक्टर की व्यवस्था में समन्वय, बड़े शहरों में मेट्रोपॉलिटन सिस्टम के प्रस्तावित क्रियान्वयन को भी इस प्रक्रिया में पूरी तरह से ध्यान में रखा जाए।
मध्यप्रदेश में शिक्षा तंत्र घोटाला तंत्र बन गया है: कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षा तंत्र घोटाला तंत्र बन गया है। भाजपा राज में शिक्षा प्रणाली माफिया राज में प्रदेश की स्कूली शिक्षा की हालत पहले से ही दयनीय है। सरकारी स्कूलों को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत नष्ट किया जा रहा है और वहां नियमित अध्यापक तैनात नहीं किये जा रहे हैं। इस तरह छात्रों को निजी स्कूलों की तरफ धकेला जा रहा है, जहां फीस घोटाले के रूप में छात्रों और अभिभावकों का शोषण हो रहा है। स्कूली शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा के हालात भी खराब हैं। नर्सिंग कॉलेज घोटाले में हर रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं। फर्जी विद्यार्थी, फर्जी शिक्षक, फर्जी कॉलेज, फर्जी जांच और घोटाले में लिप्त जांच अधिकारी यही नर्सिंग कॉलेज घोटाले की हकीकत है। व्यापमं घोटाला अब भी रह-रहकर सुर्खियों में आता रहता है।
जंगलराज की श्रेणी में मध्यप्रदेश पहले पायदान पर : पटवारी
खुरई के बरोदिया- नोनागिर गांव में दलित परिवार में चाचा और भतीजी की मौत और गुना के बंजारा समुदाय के पूर्वक के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मप्र सरकार पर हमला बोला है। भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा में जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में जंगल राज की स्थापना हो चुकी है। जंगल राज क्या होता था ये हम सुनते पढ़ते थे, अब ऐसा एक दिन नहीं गुजरता जब मध्य प्रदेश में जघन्य अपराध न हो रहे हों। दलितों पर अत्याचार, आदिवासियों की हत्या और बलात्कार, लगातार गैंगरेप, यहां तक की फिरौती के केस हो रहे हैं। हर वो क्षेत्र जिसमें शासन और सरकार का सरोकार है। अपराधी पूरी ताकत से बेखौफ हो गए हैं। अपराधियों में डर समाप्त हो गया और प्लानिंग के तहत अपराध कैसे होते हैं, उसका मध्य प्रदेश उदाहरण बनता जा रहा है। चाहे प्रशासनिक क्षेत्र में लगातार आग लगने की घटनाएं हों या फिर चाहे नर्सिंग घोटाले का इतना बड़ा कलंक मध्य प्रदेश पर लगा हो। जिसमें जांच करने वाले ही रिश्वत के मामले में पकड़े गए। इन्होंने ही पहले व्यापमं की भी जांच की थी।
प्रदेश में जीत का नया रिकार्ड बनाएगी भाजपा: तोमर
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नया रिकार्ड बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता की बैसाखी पर चढक़र विपक्ष सत्ता पाने की असफल कोशिश कर रहा है। पत्रकारों से चर्चा में तोमर ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ केंद्र में रिकॉर्ड बहुमत के साथ मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनना तय है। 2003 के बाद के बाद भाजपा ने विकास के दृष्टिकोण और परिश्रम के आधार पर मध्यप्रदेश की तस्वीर को बदलने का सफलतम प्रयत्न किया है। हम सभी 29 सीटों पर जीतेंगे। तोमर ने कहा कि विपक्ष के पास नेता के रूप में ऐसा कोई व्यक्ति ही नहीं है, जिसकी तुलना मोदी से की जा सके। विपक्ष नकारात्मक नजरिए के साथ राजनीति करता है ,इसीलिए उन्हे कभी भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिलते हैं।