बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/ उप चुनाव के चलते विजयपुर में दिवाली मनाएंगे जीतू पटवारी

उप चुनाव

उप चुनाव के चलते विजयपुर में दिवाली मनाएंगे जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज दीपावली को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क, चुनाव प्रचार एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि पटवारी 10 बजे विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सेसई पुरा पहुंचेंगे, 11 बजे कराहल में पनवाड़ा तिराहा से हायर सेकेण्डरी स्कूल तक रोड शो में शामिल होंगे। वहीं दोपहर 12 बजे कराहल में ही तहसील कार्यालय के सामने बांस रैया मोहल्ला व आदिवासी बस्ती और जाटव बस्ती में आयोजित दीपावली उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम पांच बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
चेक बाउंस मामले में  भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा को राहत
मप्र हाईकोर्ट से भोजपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सुरेन्द्र कुमार पटवा को राहत मिली है। दरअसल नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की रोक के बावजूद भी जिला न्यायालय द्वारा धारा 138 के तहत कार्यवाही करने के आदेश को चुनौती देते हुए यह मामला दायर किया गया था। जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने जिला न्यायालय के आदेश को निरस्त कर दिया है। याचिकाकर्ता विधायक सुरेन्द्र कुमार पटवा की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि वह एक कंपनी के संचालक मंडल में थे। कंपनी के दिवालिया होने पर मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के समक्ष पहुंचा था। ट्रिब्यूनल ने जून 2021 को कंपनी के संचालकों के खिलाफ लेनदेन के प्रकरण में सुनवाई कर रोक लगा दी थी।
कांग्रेस प्रत्याशी की छवि धूमिल कर रहे बीजेपी सांसद : मुकेश नायक
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने मुरैना सांसद परं आरोप लगाएं हैं। उन्होंने कहा कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के बारे में मुरैना के सांसद द्वारा अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। जो बयान दिया गया है वह असत्य हैं। कांग्रेस प्रत्याशी की छवि को धूमिल करने की साजिश की जा रही है। कांग्रेस में रहे. नेता भाजपा के उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ते हैं तो वह नक्सलवादी नहीं होते और वह कांग्रेस से चुनाव लड़ते हैं तो नक्सलवादी बन जाती हैं।
डीजीपी के लिए बनेगा पैनल आयोग को भेजा प्रस्ताव
मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना नवंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके स्थान पर नए पुलिस महानिदेशक बनाने के लिए पैनल तैयार होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के अनुमोदन से सभी योग्य अधिकारियों के नाम का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। अगले माह विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक होगी, जिसमें तीन नामों का पैनल तैयार करके मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को अंतिम निर्णय के लिए दिया जाएगा। गृह विभाग ने नए पुलिस महानिदेशक के लिए विशेष महानिदेशकों के नाम प्रस्तावित किए हैं। इन्हीं से पैनल तैयार किया जाएगा।
स्थापना दिवस नहीं जनवरी से लागू होंगे चार मिशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन चार जातियों का उल्लेख किया था, उन पर आधारित मिशन मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवंबर से लागू नहीं होंगे। मुख्य सचिव की नियुक्ति सहित अन्य कार्यों के चलते इसमें विलंब हुआ इसलिए मंथन ही नहीं हो सका। इस कारण अब यह व्यवस्था एक जनवरी से लागू करने की तैयारी है। मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण व नारी सशक्तिकरण मिशन स्थापना दिवस से लागू करने की घोषणा की थी।

Related Articles