बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/वर्तमान परिदृश्य में क्या हम रावण के दहन के अधिकारी हैं: भार्गव

भार्गव

वर्तमान परिदृश्य में क्या हम रावण के दहन के अधिकारी हैं: भार्गव
नवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रदेश में अबोध बालिकाओं के साथ हो रहे बलात्कार की घटनाओं पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि एक तरफ नवरात्रि पर्व पर कन्या पूजन हो रहा है और दूसरी तरफ मासूम कन्याओं के साथ बलात्कार कर उनकी हत्या की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि वर्तमान परिदृश्य में क्या हम रावण दहन के अधिकारी हैं? भार्गव ने आगे लिखा है कि सभी प्रकार की रामायणों में उल्लेख है कि रावण से बड़ा महाज्ञानी, महा तपस्वी, महान साधक और शिव भक्त भू लोक में नहीं हुआ। जिसने अपने शीश काटकर भगवान के श्री चरणों में अर्पित किए। ऐसे में आजकल ऐसे लोगों के द्वारा जिन्हें न किसी विद्या का ज्ञान है, जिन्हें शिव स्तुति की एक लाइन और रुद्राष्टक, शिव तांडव स्तोत्र का एक श्लोक तक नहीं आता, जिनका चरित्र उनका मोहल्ला ही नहीं बल्कि पूरा गांव जानता है, उनके रावण दहन करने का क्या औचित्य है?

संयुक्त कार्रवाई गोपनीय होती है, क्या इंटेलीजेंस पटवारी से पूछकर काम करेगी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस व इंटेलीजेंस के साथ गुजरात आतंक निरोधी दस्ता और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त ऑपरेशन की सफलता से कांग्रेस के नेताओं में हडक़ंप मचा हुआ है। अगर मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं को पुलिस के इस संयुक्त ऑपरेशन की भनक लग जाती तो नशे के कारोबारियों के खिलाफ भोपाल में इतनी बड़ी कार्रवाई संभव नहीं हो पाती। जिस तरह राहुल गांधी दुनिया में भारत को बदनाम करने का कार्य करते हैं, उसी प्रकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मध्यप्रदेश को लगातार बदनाम कर रहे हैं। कांग्रेस झूठ व छल कपट की राजनीति करके मध्यप्रदेश पुलिस, इंटेलीजेंस के अधिकारियों का मनोबल तोडऩे का कार्य कर रही है।

मैनिट में असामाजिक तत्व बना रहे छात्रों को नशे का आदी: दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भोपाल के प्रतिष्ठित मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर में छात्र आदित्य सोहने द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले को संज्ञान में लाते हुए पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, आत्महत्या करने वाले छात्र के परिजनों ने कॉलेज परिसर में ड्रग्स सप्लाई होने का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से विशेषज्ञों का एक जांच समिति गठित कर मैनिट परिसर में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की विस्तृत जांच कराई जाए। समिति की रिपोर्ट के आधार पर ड्रग्स की आपूर्ति होने जैसे मामलों में सख्ती से निपटा जाए। स्थानीय पुलिस का दल भी लगातार निगरानी कर ऐसे गिरोह की धरपकड़ करे। इस समिति की अनुशंसा के आधार पर कड़े सुधारात्मक कदम उठाए जाएं।

विवादित बयान देने वाले पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को राहत , कोर्ट ने किया बरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को सोमवार को एमपी- एमएलए विशेष जिला एवं सत्र न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया। वर्ष 2023 से लगातार चल रही सुनवाई के बाद न्यायालय ने सोमवार को फैसला सुनाया। पूर्व में इसी मामले में न्यायालय में जब उन्होंने जमानत याचिका दायर की थी, वो खारिज हो गई थी। उन्हें जेल में भी रहना पड़ा था। बाद में हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिली। दरअसल, कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया पर आरोप था कि उन्होंने वर्ष 2022 में पन्ना जिले के पवई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का कहना है कि न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय सच्चाई की जीत है।

Related Articles