कटनी सिविल सर्जन की नियुक्ति पर हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
जिला अस्पताल कटनी के सिविल सर्जन डॉ. यशवंत शर्मा की नियुक्ति को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है। जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं और डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य सेवाएं, कलेक्टर कटनी, सीएमएचओ, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने अगली सुनवाई 23 सितंबर को निर्धारित की है। दरअसल, कटनी के डॉ. दिनेश कुमार बरोडा की तरफ से अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि कलेक्टर के आदेश के द्वारा डॉ. वर्मा की नियुक्ति सिविल सर्जन के रूप में की गई।
प्रहलाद पटेल की मांग, सज्जन पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज हो
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के बांग्लादेश के बाद अगला नंबर भारत का बताने वाले विवादित बयान को लेकर भाजपा हमलावर हो गई है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने वर्मा के बयान को देश विरोधी बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। पटेल ने कहा- मैं सरकार में मंत्री हूं, इसलिए मांग नहीं कर सकता। जहां तक मेरी कानूनी समझ है, उन्होंने जो तुलना की है वह देशद्रोह की परिधि में आता है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसी से संबंधित एक सवाल पर कहा कि यही राष्ट्रवादी और राष्ट्रद्रोहियों की सोच का अंतर है। मुख्यमंत्री ने कहा- हमारे साथ और बाद में आजाद हुए देशों में लोकतंत्र की हालत क्या हो गई है। यह बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका को देखकर पता चलता है। वहां ये हालत इसलिए हुए क्योंकि वहां समाज में चेतना जागृत करने के लिए राष्ट्रवादी दलों का अभाव है।
संभागायुक्त पवन शर्मा व वित्त सचिव अजीत कुमार जाएंगे दिल्ली
संभागायुक्त पवन शर्मा केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। इसके अलावा, वित्त विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी अजीत कुमार भी दिल्ली जाएंगे। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उधर, केंद्र में पदस्थ एमपी कैडर के चार अफसरों के कामों में बदलाव किया है। प्रदेश के कई अफसर पहले से ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इन अफसरों में दीप्ति गौड़ मुखर्जी, नंदकुमारम, वी. किरण गोपाल, छवि भारद्वाज के नाम शामिल हैं। केंद्र में पदस्थ अधिकारियों अनुराग जैन, आशीष उपाध्याय, अलका उपाध्याय, मनोज गोविल, पंकज अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, वीएल कांताराव, नीलम शमी राव, दीप्ति गौड़ मुखर्जी, हरिरंजन राव, पल्लवी जैन गोविल, नीतेश कुमार व्यास, फैज अहमद किदवई, केरोलिन खोंगवार देशमुख शामिल हैं।
47 विभागों की 125 योजनाओं को सरकार ने रोका: पटवारी
प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी, पीएम जन आरोग्य महाकाल विकास समेत 47 विभागों की 125 योजनाओं को मप्र सरकार ने रोक दिया है? ये वही योजनाएं हैं, जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जी ने शुरू किया था। पटवारी ने आगे कहा कि राज्य के बजट के बाद, वित्त विभाग ने निर्देश दिया है कि इन योजनाओं के लिए पैसा उसकी अनुमति के बिना नहीं निकाला जा सकता है। यही वजह है कि लाड़ली लक्ष्मी और 124 अन्य योजनाओं का फंड रुका हुआ है. जबकि बजट के एक हफ्ते बाद जेट विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, लेकिन राम वन गमन पथ, मंत्री बंगलों का नवीनीकरण और तीर्थ यात्रा जैसी कई योजनाओं के लिए धन रोकने का फैसला कर लिया। पटवारी ने कहा कि फंड-होल्ड सूची में डाली गई परियोजनाओं के मामले में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को सबसे बड़ी मार पड़ी है। इसके बाद शहरी विकास और आवास विभाग, किसान कल्याण और कृषि विकास का नंबर है।