मध्यप्रदेश में शिक्षा महत्वहीन होती जा रही है : कमलनाथ
प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब शिक्षा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर काफी गिरता जा रहा है। मध्य प्रदेश में शिक्षा महत्वहीन होती जा रही है। यही वजह है कि हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम निराशाजनक है। मध्य प्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 58 प्रतिशत के आसपास आया है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि केरल में जहां 99 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षा परिणाम सामने आया है, वहीं मध्य प्रदेश की हालत बेहद खराब है। मध्य प्रदेश में 58 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं।
संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन कांग्रेस की सरकारों ने किए : शर्मा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन में शामिल दलों के लोग यह भ्रम फैला रहे हैं कि भाजपा सत्ता में आई, तो संविधान बदल देगी, लेकिन सच्चाई यह है कि संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन कांग्रेस की सरकारों ने किए। कांग्रेस ने कितनी ही बार धारा 356 के अंतर्गत चुनी हुई राज्य सरकारों को बर्खास्त कर दिया। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की ही सरकार ने देश में प्रजातंत्र का गला घोंटते हए आपातकाल थोपा था, लेकिन कांग्रेस के लोग आज भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहे हैं।
नर्सिंग घोटाला: व्हिसिल ब्लोअर ने बताया जान का खतरा
नर्सिंग घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर भाराछासं नेता रवि परमार ने खुद की जान का खतरा बताया है। परमार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर सुरक्षा दिलाने की मांग की है। परमार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि उनके पास नर्सिंग घोटाले के सबूत हैं। नर्सिंग माफिया मेरी हत्या करा सकते हैं या फर्जी केस में फंसा सकते हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में लंबे समय से नर्सिंग – फर्जीवाड़ा चल रहा था। जिसको लेकर हम निरंतर शिकायत कर रहे थे। लेकिन, जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया, बल्कि घोटाले को दबाने के लिए प्रयास किए गए। उन्होंने लिखा कि नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा से प्रदेश के लाखों नर्सिंग छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है, और पूरे भारत में मध्यप्रदेश की छवि धूमिल हुई है। इस नर्सिंग फर्जीवाड़े में कई बड़े शिक्षा माफिया, हवाला कारोबारी एवं मप्र शासन के जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं।
रेत माफिया को मंत्री की चेतावनी, डेरा समेट लो वर्ना बोरिया बिस्तर बंधवा देंगे
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल ने रेत माफिया को नर्मदा किनारे से डेरा समेटने की चेतावनी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए माफिया को चेताया है। मंत्री की इस चेतावनी के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। क्योंकि मंत्री ने नर्मदा के जिन किनारों से माफिया को डेरा समेटने की चेतावनी दी है, वे किनारे रेत के अवैध खनन के लिए सालों से बदनाम रहे हैं। राज्यमंत्री पटेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भईया हम चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे, इतने में ही नर्मदा किनारे सांप- बिच्छुओं ने डेरा जमा लिया। डेरा समेट लो वरना जनता को साथ में लेकर मैदान में आना पड़ेगा। और जो- जो शामिल हैं, उनके बोरिया- बिस्तर भी बंधवा दिए जाएंगे।