अप्रासंगिक हुई कांग्रेस की लीडरशिप : बोले वीडी शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कहा कि कांग्रेस की लीडरशिप अप्रासंगिक हो गई है। वह अपना अस्तित्व खो रही है। जबकि भाजपा तो सकारात्मक राजनीति करती है। सदस्यता अभियान में हम जहां कमजोर हैं, उन विधानसभा क्षेत्रों को जीतने के लिए मजबूती के साथ पृष्ठभूमि तैयार कर दी है। भारत की संस्कृति कहती है कि विश्व एक परिवार है, हम इसी पर काम करते हैं। यह बात विष्णुदत्त ने भाजपा प्रदेश भाजपा कार्यालय में धनतेरस पूजन के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही।
बकरीद में बकरों पर प्रतिबंध नहीं, दिवाली पर पटाखे बैन क्यों: शास्त्री
हिंदू त्योहारों पर दोगलापन बंद हो, ऐसे लोगों पर सुतली बम रखवाना है बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुछ राज्यों में दिवाली पर पटाखे जलाने पर प्रतिबंध को लेकर कहा है कि बकरीद के समय बकरे की कुर्बानी दी जाती है, लेकिन उस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगता। क्या सिर्फ सनातनी त्योहारों से पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है? उन्होंने हिन्दू त्योहारों पर प्रशासन के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह षड्यंत्र बंद होना चाहिए। दिवाली-होली पर सवाल उठाने वालों का ज्ञान बकरीद और न्यू ईयर पर कहां जाता है। हमें ऐसे लोगों पर ही सुतली बम रखवाना है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि जब भी सनातनी पर्व आते हैं, तो आलोचना करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। कोई कानून की बात करता है, तो कोई रोक लगाने की मांग करता हैं। लोग कहते हैं कि दीपावली में जितना तेल खर्च होगा, उतना गरीबों में बांट दिया जाए तो, उनका कल्याण होगा। ऐसे मूर्ख लोगों से मैं पूछना चाहता हूं की देश में बकरीद भी तो आती हैं, उसे बंद करवा दो। लाखों के बकरे काटे जाते हैं तो जीव हिंसा भी रुकेगी और उन पैसों को गरीबों में बांट दो।
विजयपुर विस उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी को हटाया जाए: कटारे
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने विजयपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी उदय सिंह सिकरवार को तत्काल हटाए जाने की मांग की है। प्रदेश क्रांगे्रस कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले दो बार इन्हें चुनाव कार्य से हटाया जा चुका है। इनके खिलाफ लोकायुक्त में भी शिकायत दर्ज है। कटारे ने कहा कि ऐसा नहीं है कि चुनाव आयोग को इस बात की जानकारी नहीं कि सिकरवार की हर बार चुनाव के दौरान ही शिकायत हुई और उन्हें वहां से हटाया गया।
ब्रिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे इंदौर के महापौर पुष्यमित्र
दुबई में 31 अक्टूबर को होने वाली ब्रिक्स देशों के ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। उन्हें इस सम्मेलन का चैयरमैन नियुक्त किया गया है। भार्गव ब्रिक्स प्लस सिटी फोरम में भारत की अर्बन सिटी के डेवलपमेंट पर चर्चा करेंगे। वे 30 अक्टूबर को दुबई के लिए रवाना होंगे। सम्मेलन में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने, सतत विकास पहल को बढ़ावा देने और सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर चिंतन किया जाएगा। भार्गव सम्मेलन में भारत की ओर से शामिल होने वाले एकमात्र प्रतिनिधि होंगे। इस सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के अलावा अन्य देशों को भी आमंत्रित किया गया है। भार्गव को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बधाई दी है।