बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/प्रदेश में एक साल में तेजी से बढ़ी रिश्वतखोरी: कमलनाथ

कमलनाथ

प्रदेश में एक साल में  तेजी से बढ़ी रिश्वतखोरी: कमलनाथ
सोयाबीन बेचने के लिए खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों से नाफेड सर्वेयरों द्वारा 400 रुपए की अवैध वसूली के आरोप के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोहन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा- एक साल के अंतराल में रिश्वतखोरी में बढ़ी है। साथ ही दलित, आदिवासी और महिला सुरक्षा के मामलों में प्रदेश का रिकॉर्ड और भी खराब हुआ है। कमलनाथ ने लिखा कि प्रदेश के सोयाबीन किसान एक बार फिर से भ्रष्टाचार का शिकार बन रहे हैं। सोयाबीन की सरकारी खरीद में हर बोरे पर 400 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप अत्यंत गंभीर है। इसी भ्रष्टाचार का नतीजा है कि प्रदेश में तय सीमा से आधा सोयाबीन ही एमएसपी पर खरीदा जा सकता है। उन्होंने लिखा है कि मध्य प्रदेश के किसान के दर्द को इसी बात से समझा जा सकता है कि, कभी तो उसे सही समय पर खाद नहीं मिलता, उसके बाद नकली बीज उसे परेशान करते हैं और जब फसल बेचने की बारी आती है तो रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार से उसकी मेहनत की कमाई पर डाका डाला जाता है।
सौरभ शर्मा की हत्या हो सकती है: पटवारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने छापों के बाद से चर्चाओं में आए परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका व्यक्त की है। पटवारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि  अगर सौरभ की गिरफ्तारी हुई और वह सामने आया तो कई लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे। इसलिए सरकार को चाहिए कि उसकी गिरफ्तारी कर उसे सुरक्षा दे और भ्रष्टाचार का सच सामने लाए। जीतू पटवारी ने कहा कि यह लूट के पैसे की लड़ाई है। जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई, वे सभी लूटपाट कर रहे हैं और एक से डेढ़ करोड़ तक की अवैध कमाई कर रहे हैं।
डिफेंस एक्सपोर्ट 2000 करोड़ से बढक़र 21 हजार करोड़ रुपए हुआ : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में तेजी से उभर रहा है। एक दशक पहले हमारा डिफेंस एक्सपोर्ट जहां लगभग दो हजार करोड़ रुपए का हुआ करता था, सरकार के प्रयासों से आज यह 21 हजार करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया है। वहीं 2029 तक हमने 50 हजार करोड़ रुपए एक्सपोर्ट का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी के साथ महू मिलिट्री एरिया के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को आर्मी वार कॉलेज में सैन्य अफसरों व जवानों को संबोधित कर रहे थे। इसके पहले वे महाकाल के दर्शन करने उज्जैन भी पहुंचे।
पूर्व सांसद मुंजारे का जमानत निरस्त, भेजे गए जेल
बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को जबलपुर की एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में मारपीट के मामले में पेश किया गया। विशेष न्यायाधीश विश्वेश्वरी मिश्रा ने पूर्व सांसद के जमानत आवेदन को निरस्त कर दिया और उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया है। पूर्व सांसद मुंजारे पर आरोप है, कि 27 दिसंबर को लालबर्रा तहसील के धान खरीदी केंद्र धपेरा मोहगांव में उनके द्वारा धान खरीदी केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर से मारपीट की गई थी। जिसके चलते उनके खिलाफ लालबर्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने पूर्व सांसद सहित चार अन्य साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पर एफआईआर दर्ज की थी। मामले में पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है।

Related Articles