बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/अहाके फिर बने भाजपाई, नेता से लेकर कार्यकर्ता तक कन्फ्यूज

विक्रम अहाके

अहाके फिर बने भाजपाई, नेता से लेकर कार्यकर्ता तक कन्फ्यूज
बीते रोज एक बार फिर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छिंदवाड़ा दौरे के दौरान महापौर विक्रम अहाके भाजपा में शामिल हो गए हैं। विक्रम ने बताया, जल्द ही भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर नई एमआईसी गठित करेंगे। राज्य सरकार जल्द ही छिंदवाड़ा नगर निगम को स्पेशल पैकेज देगी। गौरतलब है 1 अप्रैल को विक्रम ने कांग्रेस छोड़ भोपाल में सीएम हाउस पहुंचकर भाजपा ज्वाइन की थी। लेकिन 19 अप्रैल को छिंदवाड़ा में लोकसभा के मतदान से पहले वीडियो संदेश जारी कर भाजपा में घुटन महसूस होने की बात कहकर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को वोट देने की अपील कर डाली थी। 19 अप्रैल को फिर से कांग्रेस के पाले में लौटकर कमलनाथ से मिलकर माफी मांगने की बात कही थी। उनके बार-बार दल बदलने से कार्यकर्ताओं से लेकर आमजन भी बेहद कन्फ्यूज की स्थिति में आ गए हैं।

पंचायतों को पौधे तभी मिलेंगे जब, वे गारंटी लें कि उन्हें जिंदा रखेंगे: पटेल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने ग्राम पंचायतों को नसीहत देते हुए कहा है कि अगर वे पौधे लगाना चाहते हैं, तो मैं उन्हें उपलब्ध कराऊंगा, लेकिन गारंटी लेना होगी वे पौधों को जिंदा रखेंगे। यह बात उन्होंने शनिवार को जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नदियों के उद्गम स्थल की यात्रा करने के दौरान कही। पटेल ने कहा कि नदी से क्षेत्र की पहचान होती है, इसे बचाकर आप अपने क्षेत्र की पहचान को समृद्ध करेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए जल संरचनाओं को पुर्नजीवित करना हमारा परम कर्तव्य है। मंत्री पटेल अब तक वे 23 नदियों के उद्गम स्थलों तक पहुंच चुके हैं। नदियों के उद्गम स्थलों तक पहुंचने का उनका यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

बंगाल घटना की समिति में सांसद कविता पाटीदार को भी मिली जगह
भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं को राजनीतिक बताते हुए इनके परीक्षण के लिए चार सांसदों की समिति बनाई है। इसमें मध्य प्रदेश से राज्य सभा सदस्य कविता पाटीदार के अतिरिक्त विप्लब कुमार देव, रविशंकर प्रसाद और बृजलाल शामिल हैं। समिति बंगाल में प्रभावित अंचलों का दौरा कर घटनाओं की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा है कि हाल ही में लोकसभा और तीन राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए पर बंगाल को छोड़ कहीं भी हिंसक घटनाएं नहीं हुईं।

आदिवासी परिवार की पट्टे की भूमि पर नपा बना रही टंकी, निर्माण रोकें
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर कहा कि भारत के संविधान में दिए गए प्रावधानों के अनुरूप आदिवासी वर्ग को शासकीय संरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने सारंगपुर में एक आदिवासी परिवार की पट्टे की जमीन पर टंकी निर्माण का काम तत्काल रोकने की मांग की है। पत्र में उन्होंने कहा, राजेश प्रसाद भील एवं दुर्गा प्रसाद भील निवासी ग्राम तारागंज, तहसील सारंगपुर, जिला राजगढ़ द्वारा अवगत कराया गया है कि उनके पिता स्व. हरिसिंह भील एवं माता गीताबाई के नाम पर संयुक्त पट्टा मप्र शासन द्वारा लगभग 20 वर्ष पहले दिया गया था, जो नामांतरण अभिलेख में भी दर्ज है। वर्तमान में संपूर्ण तारागंज गांव सारंगपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 17 में आता है। भूमिहीन परिवार को लगभग 20 वर्ष पहले दी गई कृषि भूमि पर नपा द्वारा बलपूर्वक इस जमीन पर पानी की टंकी बनाई जा रही है। पीड़ित परिवार के विरोध के बावजूद किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

Related Articles