बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/किसानों को दलहन व तिलहन उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने बनेगी योजना: यादव

मोहन यादव

किसानों को दलहन व तिलहन उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने बनेगी योजना: यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में सोयाबीन फसल उत्पादन में बीते वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। सरकार सोयाबीन का उपार्जन जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि सोयाबीन के अलावा किसानों को दलहन और तिलहन फसलों के उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए किसानों के साथ चर्चा कर योजना बनाई जाएगी। उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में अधिक लाभ है, इसलिए किसानों को उद्यानिकी फसलों की ओर प्रवृत्त किया जाए। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सीएम हाउस में सोयाबीन उपार्जन की समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी सोयाबीन उत्पादक किसानों से उपार्जन कर उन्हें जल्द से जल्द भुगतान भी सुनिश्चित किया जाए। उपार्जन में किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई या बारदाने की समस्या न आने पाए। उपार्जित सोयाबीन का उठाव और भंडारण विधिवत तरीके से हो और उपज को ओला-पाला एवं बारिश से बचाया जाए।

महाकाल मंदिर के प्रशासक की कमान मिली अब एडीएम अनुकूल जैन को
महाकालेश्वर मंदिर से प्रशासक गणेश धाकड़ को हटाए जाने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रभारी प्रशासक के तौर पर एडीएम अनुकूल जैन को महाकाल मंदिर का प्रशासक बनाया है। वे नए प्रशासक की नियुक्ति होने तक इस प्रभार को संभालेंगे। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष की तैयारी शुरू हो चुकी है। हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचेंगे। महाकाल मंदिर से प्रशासक गणेश धाकड़ को इस पद से हटाए जाने के बाद कलेक्टर द्वारा यह दायित्व दिया है। उल्लेखनीय है कि एडीएम अनुकूल जैन एडीएम का पद संभालने के साथ ही जिला प्रोटोकॉल की व्यवस्थाओं के संबंध में महाकालेश्वर मंदिर से जुड़े रहते हैं। पूर्व में भी 13 अगस्त को उन्हें एक दिन के लिए महाकालेश्वर मंदिर का प्रशासक बनाया गया था, जिसके बाद धाकड़ को मंदिर का प्रशासक बना दिया गया था।

प्रदेश के 18 आईएफएस बदले , 11 अफसरों को दी गई नई जिम्मेदारी
प्रदेश सरकार ने भारतीय वन सेवा के 18 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। वरिष्ठ आईएफएस एवं छिंदवाड़ा कार्य आयोजना सीसीएफ जे देवाप्रसाद को पेंच टाइगर रिजर्व का फील्ड डायरेक्टर बना दिया है। वहीं राज्य वन सेवा के 11 अफसरों को नई जिम्मेदारी दे दी है। इनमें से कुछ को क्रमोन्नति भी दी गई। वहीं रिटायरमेंट के एक महीने पहले आईएफएस हरिशंकर मिश्रा को सिवनी से वापस भोपाल बुलाया गया है। वे सिवनी कार्य आयोजना में डीएफओ थे। इतना ही नहीं 6 माह बाद रिटायर होने वाले आइएफएस रमेशंचद्र विश्वकर्मा को भी जबलपुर से भोपाल बुलाया गया। मिश्रा जनवरी में तो विश्वकर्मा जून 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। दोनों को वन बल प्रमुख कार्यालय में पदस्थ किया है। आदेश जारी होते ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यमुक्त भी कर दिया गया है।

नरोत्तम पर आरोप, विधायक भारती बोले केस पर डाल रहे असर
विशेष सत्र न्यायालय ने दतिया विधायक राजेंद भारती के खिलाफ चल रहे धोखाधड़ी के केस की सुनवाई की। भारती ने कोर्ट में आवेदन देते हुए पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, नरोत्तम व उनका बेटा, भतीजा केस को प्रभावित कर रहे हैं। डीपीओ और एडीपीओ उनसे मिले हुए हैं। ट्रायल को दूसरे प्रदेश में स्थानांतरण के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वहां 3 जनवरी को सुनवाई होगी। कोर्ट ने आवेदन को रिकॉर्ड पर लिया। सुनवाई 9 जनवरी को होगी। जिला सहकारी ग्रामीण बैंक में राजेंद्र भारती ने मां के नाम 10.50 लाख रुपए तीन साल के लिए जमा किए थे। इस राशि पर 13.50 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा था। बाद में अवधि 15 साल की। इस पर बैंक के नरेंद्र सिंह ने कोर्ट में परिवार दायर किया। कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। बाद में विचारण दतिया से एमपी-एमएलए कोर्ट में आ गया।

Related Articles