बिच्छू डॉट कॉम: टोटल रिकॉल/पूर्व विधायक वानखेड़े समेत 5 लोगों को 2-2 साल की सजा

विधायक वानखेड़े

पूर्व विधायक वानखेड़े समेत 5 लोगों को 2-2 साल की सजा
भोपाल की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े, प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी और एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे को 2-2 साल की कैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही सभी पर 11-11 हजार  रुपए का जुर्माना भी लगाया है। दोषी पाए गए सभी पांचों नेताओं ने वर्ष 2016 में एनएसयूआई में रहते हुए व्यापमं घोटाले को लेकर सीएम हाउस का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया था। भोपाल की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज स्वयं प्रकाश दुबे ने चारों आरोपियों को आईपीसी की दफा 353, 326, 333, 147 के तहत कानून व्यवस्था भंग करने, लोकसेवक के आदेश को नहीं मानने, अव्यवस्था फैलाने के आरोप में दोषी ठहराया है। इस मामले में हबीबगंज थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत में चार्जशीट दायर की थी। सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट ने पांच युवा नेताओं को 30-30 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी है।

ऐसा प्रयास होगा कि कोई बच्चा स्कूल जाना  बंद नहीं करे: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह प्रयास होगा कि कोई बच्चा स्कूल जाना बंद न करे। किसी भी परिस्थिति में कोई भी बच्चा ड्रॉप आउट के लिए विवश न हो। उन्होंने यह भी कहा शिक्षा ग्रहण करना प्रत्येक विद्यार्थी का अधिकार है। मुख्यमंत्री भोपाल में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रयासों में पूर्ण सहयोग करेगी।  इसके साथ ही श्रम  मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मप्र ऐसा राज्य बनेगा, जहां कोई भी बाल श्रमिक नहीं रहेगा। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि किसी बच्चे के 30 दिन विद्यालय में अनुपस्थित रहने पर इसका कारण ढूंढक़र जानने का प्रयास करते रहते हैं।  

सिंधिया ने कहा, बहकाने की राजनीति कर रहे हैं राहुल गांधी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ईडी के छापे की आशंका वाले बयान पर कहा कि ये लोग बहकाने की राजनीति कर रहे हैं। देश को नकारात्मक सोच से भटका रहे हैं। कांग्रेसी भाई-भाई को लड़ाने का काम करते हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी की हालत देश में खराब हो चुकी है। कांग्रेस दूसरे पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांके। दो दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते कुछ दिनों में ग्वालियर को एक हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी है। शुक्रवार को 8 राष्ट्रीय हाई स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी। इनमें ग्वालियर से आगरा के बीच 6 लेन हाई स्पीड कॉरिडोर भी शामिल है।  

पूर्व मंत्री सीएसपी से बोले- थाने को सुधारो वरना हम सुधार देंगे
जबलपुर में गोली कांड में युवक की मौत के बाद पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने पुलिस अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। जिसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। वीडियो में पूर्व मंत्री सीएसपी से कहते नजर आए कि आप थाना सुधारो, नहीं तो हम सुधार देंगे। थाने में आकर सबको सब समझा दूंगा। थाने में घुसकर मारता हूं मैं। दरअसल वे पुलिस अफसरों द्वारा फोन नहीं उठाने और बिगड़ती कानून व्यवस्था से नाराज हैं। उधर, कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि अधिकारियों को धमकाना मानसिक विकृति है।

Related Articles