प्रणव बजाज
केके सिंह या दीपक खांडेकर होंगे अपीलीय बोर्ड के चेयरमैन
मध्यप्रदेश वाणिज्य कर बोर्ड के अध्यक्ष राजन कटोच का कार्यकाल फरवरी में पूरा होने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है। इस पद को राज्य सरकार जल्द भरने की तैयारी में है। इसी महीने रिटायर हो रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर डीओपीटी में सचिव दीपक खांडेकर व कृषि उत्पादन आयुक्त व पीईबी के चेयरमैन केके सिंह में से किसी एक को बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। फिलहाल बोर्ड का पद खाली होने से यहां व्यापारियों के करीब चार हजार से ज्यादा मामले पेंडिंग हो गए हैं। ऐसे में सरकार टैक्स रिबेट और टैक्स निर्धारण से जुड़े मामलों को जल्द निपटाने के लिए अध्यक्ष पद की नियुक्ति जल्द करने की कवायद में जुटी है। बहरहाल खांडेकर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं और सीएम के पसंदीदा अफसरों में शुमार है। सूत्रों की मानें तो बोर्ड में अध्यक्ष की नियुक्ति करने की प्रक्रिया विभाग ने पूरी कर ली है।
जब बेटे की नौकरी के लिए पीए ने दिखाई धौंस
विभाग के अफसरों पर मंत्री की धौंस तो समझ में आती है, लेकिन पीए की धौंस! जी हां, पीए की धौंस भी चलती है और यह भी मंत्री से कम नहीं होती। हाल ही में यह बात एक विभाग में चरितार्थ हो रही है। दरअसल इस विभाग में मंत्री से ज्यादा पीए की ही चल रही है। पीए ने अपने बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने के लिए अफसरों पर इतना दबाव बनाया कि अफसर कोई बहाना नहीं बना पाए। आखिर बेटे को संविदा पर नौकरी दे दी गई। अब सवाल आया कि वह सेवाएं कहां देगा। इसके लिए भी पीए ने ही रास्ता निकाला और अब बेटा पिता के साथ मंत्री जी के बंगले पर ही सेवाएं देगा। हालांकि वह क्या काम करेगा, कितना करेगा और कौन करवाएगा यह तो भविष्य बताएगा। बहरहाल नियुक्ति पाकर मासिक वेतन की जुगाड़ का रास्ता साफ हो गया।
माधवराव का फोटो लगाने पर विधायक सिकरवार की आपत्ति
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के बैनर और होर्डिंग में कांग्रेस के दिवंगत नेता माधवराव सिंधिया के फोटो लगाए जाने पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है। ग्वालियर से कांग्रेस के विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि माधवराव सिंधिया कभी भी भाजपा में नहीं रहे। वे अंतिम सांस तक कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही के तौर पर काम करते रहे। जब एक बार पार्टी से उनकी अनबन हुई तभी उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई थी। ऐसे में भाजपा द्वारा उनके चेहरे का उपयोग किया जाना बेहद गलत है। दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनआशीर्वाद यात्रा में उत्साही भाजपा कार्यकतार्ओं द्वारा कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व माधवराव सिंधिया की फोटो उपयोग की जा रही है।
नहीं गई अफसर की मांगने की आदत
अधीनस्थों के सामने बड़ी अजीबोगरीब स्थिति बन जाती है जब किसी विभाग के वरिष्ठ अफसर को मांगने की आदत पड़ जाए। दरअसल एक चकाचौंध वाले विभाग से हाल ही में वन और जमीनों की देखरेख करने वाले विभाग में पहुंचे एक आईएएस अफसर से विभाग के लोग परेशान हैं। दरअसल अफसर को मांगने की आदत जो है। पहले तो उन्होंने घर से आॅफिस आने-जाने के लिए लग्जरी गाड़ी मांगी। जब गाड़ी नहीं मिली तो अधिकारी का नाराज होना स्वाभाविक था। फिर भी विभाग के कर्मचारियों पर असर नहीं पड़ा तो अधिकारी ने हालात से समझौता कर लिया। लेकिन आदत तो आदत है। महोदय बगैर मांगे कैसे रहते। एक दिन उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारी को बुलाया और नई फरमाइश सुना दी। उन्होंने इस बार उन्होंने घर से खाना लाने के लिए टिफिन की मांग कर दी। जब कर्मचारी ने कहा कि इसका प्रावधान नहीं है, तो अधिकारी न झल्लाते हुए कहा कि मैं पहले जिस विभाग में था वहां तो जो मांगते थे मिल जाता था, यहां क्यों नहीं हो सकता। कहीं से भी हो व्यवस्था करके लाओ।