बिहाइंड द कर्टन/इंदौर की सियासत में कौन किस पर भारी

  • प्रणव बजाज
 भाजपा

इंदौर की सियासत में कौन किस पर भारी
राजभोगी पार्टी में इंदौर की सियासत को लेकर मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री में एक तरह की प्रतिस्पर्धा सी है। हालांकि राजनीतिक वैज्ञानिक यह पता लगाने में नाकाम रहे हैं कि इंदौर की सियासत में कौन किस पर भारी है। कभी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय किसी मामले को लेकर अधिकारियों की क्लास लेते हैं तो कभी राज्य सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट अपनी राजनीति चमकाने अधिकारियों को हिदायत देते हैं। वहीं सांसद शंकर लालवानी भी हर मामले में हस्तक्षेप करते हैं। बहरहाल पूरा खेल राजनीतिक कार्यक्रमों का श्रेय लेने को लेकर है। दरअसल मालवांचल में कैलाश विजयवर्गीय की जमीन खिसकने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है। शायद इसीलिए उन्होंने बंगाल से फ्री होकर लौटने पर सत्ता और संगठन के दिग्गजों से मेल-मुलाकत करना शुरू कर दी। इसकी चचार्एं भी जोरों पर रहीं। हालांकि इस अध्याय का अंत भी शिवराज का ही नेतृत्व स्वीकारने के साथ हो गया। उसके बाद से अब विजयवर्गीय की मौजूदगी में कमी आ गई।

जब कार्तिकेय चौहान ने की पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान को लेकर सभी के सहयोग से भारी सफलता मिली है। वैक्सीनेशन की अपील पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी की थी। उनकी इस अपील पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र और भाजपा के युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने उनकी तारीफ की है। कार्तिकेय ने कहा कि मुझे खुशी है कि वैक्सीनेशन महा अभियान में कांग्रेस नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि यह इंसानियत की लड़ाई है। इसमें जो भी हमारे साथ आकर जनता को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना चाहे उनका स्वागत है। कार्तिकेय ने कहा कि सभी पार्टी के लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर वैक्सीनेशन अभियान से जुड़ना चाहिए।

हाईकोर्ट के नोटिस पर पेड़ों की कटाई पर सरकार को देना है जवाब
एक ओर जहां प्रदेश सरकार द्वारा छतरपुर जिले के बक्सवाहा जंगल के बीच दबे पचास हजार करोड़ के हीरे हासिल करने के लिए ढाई लाख से अधिक पेड़ों को काटने की तैयारी कर ली गई है। वहीं अब इस मामले में लगाई गई याचिका पर हाईकोर्ट भी सक्रिय हो गया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने केंद्रीय नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसए) और नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या? नौरादेही वन्य प्राणी अभ्यारण्य और पन्ना टाइगर रिजर्व के बीच वन्य प्राणियों के आवागमन के लिए बनाए कॉरिडोर में हीरा उत्खनन की अनुमति दी है। कोर्ट ने केंद्र के साथ ही राज्य सरकार और आदित्य बिरला ग्रुप की एस्सेल माइनिंग कंपनी को भी यह बताने के लिए समय दिया है कि बक्सवाहा में हीरा खनन के लिए पेड़ों की कटाई की अनुमति कैसे दी गई? अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को निर्धारित की गई है।

नकुल नाथ को झटका, उनके प्रतिद्वंदी ने थामा भाजपा का दामन
प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार झटका सांसद नकुल नाथ को लगा है। दरअसल बीते रोज छिंदवाड़ा सांसद के प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता सौरभ ठाकुर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। सौरभ ठाकुर कांग्रेस के जिला मंत्री एवं युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी भी रहे हैं। भाजपा में शामिल होने पर ठाकुर ने बताया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। ज्ञात रहे कि प्रदेश में पिछली कमलनाथ सरकार गिरने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने कई विधायक समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। उसके बाद कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़ने का जो सिलसिला चला है अभी भी नहीं थम रहा है।

Related Articles