- प्रणव बजाज
विदिशा में सुखप्रीत कौर बनेंगी शक्ति केंद्र
वैचारिक रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी सुखप्रीत कौर को भाजपा की राष्ट्रीय महिला मोर्चा की टीम में राष्ट्रीय महामंत्री पद की अहम जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे विदिशा में एक शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित होंगी। हाल ही में भाजपा ने 21 नेत्रियों की राष्ट्रीय टीम की घोषणा की है। बता दें कि संगठन से जुड़ने के बाद सुखप्रीत लगातार राजनीति के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी करती रहीं हैं। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज की करीबी रहीं है। सुखप्रीत इसके पूर्व संगठन में सचिव और प्रवक्ता पद के साथ ही कई पदों पर रही हैं। उनमें सांगठनिक क्षमता है। उनकी क्षमताओं को देखते हुए ही भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने अब उन्हें अहम जिम्मेदारी से नवाजा है।
अब जन रक्षा के लिए पंचायत स्तर पर हेलमेट बैंक योजना
ग्वालियर हाई कोर्ट की युगल पीठ द्वारा ऐश्वर्या सांडिल्य द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की गई। इस दौरान प्रदेश के पुलिस महानिदेशक व नौ पुलिस अधीक्षकों ने जवाब पेश कर दिया है। जिसमें हेलमेट पर सख्ती करने की मांग की गई है। पुलिस महानिदेशक की ओर से कहा गया है कि जनरक्षा हेलमेट बैंक योजना लागू की है। इस योजना के तहत पंचायत स्तर पर हेलमेट बैंक मनाया जाएगा। इस योजना के तहत गांव से जो भी व्यक्ति शहर आएगा उसे किराए पर हेलमेट दिया जाएगा। वहीं किराया तय करने के लिए अधिकार पंचायत को दिए गए हैं। कोई भी व्यक्ति पचास रुपए सुरक्षा निधि के रूप में जमा कराके हेलमेट ले जा सकेगा। जब वह हेलमेट जमा करेगा तब उसे सुरक्षा निधि के जमा पचास रुपए लौटा दिए जाएंगे। डीजीपी ने यह भी बताया कि इस योजना के संबंध में जिला स्तर पर सूचित कर दिया गया है। बहरहाल अब इस मामले की अगली सुनवाई जुलाई के पहले सप्ताह में संभावित है।
सांसद प्रज्ञा फिर सुर्खियों में विधायक को धर्म बदलने की दी नसीहत
भोपाल की लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने बयानों को लेकर यदाकदा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक बयान को लेकर वे फिर सुर्खियों में बनी है। दरअसल इस बार साध्वी ने भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा पर निशाना साधा है। साध्वी प्रज्ञा ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें धर्म परिवर्तन की नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि मैंने गोमूत्र लेने के बात कही थी। इस पर शर्मा ने एक पत्र और बोतल में गोमूत्र भरकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को भेज दिया। शायद उन्हें विभागों की जानकारी ही नहीं है। हर्षवर्धन की जगह गोमूत्र आयुष मंत्रालय को भेजा जाना था। उन्होंने कहा कि शर्मा ने सनातन धर्म का अपमान किया है। उन्हें अपने नाम के आगे शर्मा नहीं बल्कि कुछ और लगा लेना चाहिए।
हजारों टन गेहूं अफसरों की लापरवाही की भेंट चढ़ा
प्रदेश में अफसरों की लापरवाही के कारण पांच हजार टन से ज्यादा गेहूं बारिश में भीग गया है। दरअसल 31 मई को खरीदी बंद होने के बाद समय पर परिवहन नहीं होने से प्रदेश के करीब तीन हजार केंद्रों पर यह गेहूं रखा-रखा बारिश में खराब हो गया। काम के प्रति अफसरों की उदासीनता इससे ही परखी जा सकती है कि खरीदी के एक माह बाद भी इस गेहूं का परिवहन अब तक नहीं हो सका है। सूत्रों की माने तो परिवहन एजेंसियां गेहूं को गोदामों तक लाने में हीलाहवाली करती रही और गेहूं भीग गया। प्रदेश में इस साल एक करोड 28 लाख 16 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की खरीदी हुई है। वहीं परिवहन और स्वीकृति पत्र नहीं मिलने से हजारों किसानों का भुगतान भुगतान अटक गया है। जब तक खरीदी के संबंध में गोदामों से फाइनल स्लिप नहीं मिलेगी तब तक बैंकों से भुगतान नहीं होगा।