- प्रणव बजाज
श्रीमंत करेंगे सांसद यादव की नाराजगी दूर
अपने राजनैतिक धुर विरोधी गुना शिवपुरी सांसद डॉ केपी यादव के लैटर बम के बाद पहली बार श्रीमंत ने न केवल चुप्पी तोड़ी है, बल्कि इस मामले में खुलकर बात भी की है। उनका कहना है कि पत्र वाली बात मेरी भी जानकारी में है। वे मेरे परिवार के सदस्य हैं। एक दूसरे से मिलकर, जो कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा। ग्वालियर दौरे पर आए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता चाहे वो प्रभारी मंत्री हो, बूथ विस्तारक हो, बूथ का प्रभारी हो, सब हमारे हैं और सभी को परिवार भाव से मिलकर काम करना चाहिए। एक दूसरे के साथ मिलने जो कमी भी है वो पूरी हो जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि गुना शिवपुरी सांसद केपी यादव ने कुछ दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक शिकायती पत्र भेज चुके हैं , जिसमें उनके द्वारा श्रीमंत और उनके समर्थकों को लेकर कई तरह की गंभीर शिकायतें की गई हैं।
मुस्लिम खलनायक के बयान पर नरोत्तम का पलटवार
दिग्विजय सिंह द्वारा मुस्लिमों के खलनायक वाले बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए पलटवार किया है। मिश्रा का कहना है कि गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण पुरस्कार देने की घोषणा होते ही दिग्विजय सिंह को मुसलमानों में खलनायक नजर आने लगे। उनका कहना है कि आजादी से आज तक कांग्रेस षड्यंत्र पूर्वक मुसलमानों को अलग-थलग करने की नीति पर चलती रही है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हट गई। त्रिपल तलाक का निर्णय हो गया। मुसलमान मुख्यधारा में जुड़ गए। अब चचा जान को उत्तरप्रदेश में भी समझ में आ रहा है कि कांग्रेस के पास मुस्लिम समर्थन नहीं आ रहा। ये अलगाववादी बातें दिग्विजय सिंह जानबूझकर करते हैं। उनकी शुरू से ही यही विचार रहा है कि कैसे मुसलमानों को भयभीत रखा जाए, अलग थलग रखा जाए। उन्होंने कहा कि वे अपनी इस रणनीति में अब तक तो सफल नहीं हो पाए आगे भी नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता ने कांग्रेस की इन्हीं बातों के चलते कांग्रेस को छोड़ दिया है।
दिग्विजय का ट्वीट फिर चर्चा में
अपने बयानों और ट्वीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मुसलमानों को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने लिखा है कि सियासी हालातों ने मुसलमानों को खलनायक बना दिया है। हम किस परिवार में जन्में, यह ईश्वर या उन्हें अल्लाह कहो, वह तय करते हैं। इंसानियत ही मानव धर्म है जो कि हर धर्म की बुनियाद है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि सभी धर्मों में अच्छे व बुरे लोग होते हैं। व्यक्ति बुरा हो सकता है, पूरा वर्ग या समूह बुरा नहीं हो सकता। इसलिए सभी धर्मों का सम्मान करो। भारत को आजादी की लड़ाई लड़ने में हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, पारसी सभी का योगदान रहा है। इसके पहले वे अपने दो बयानों को लेकर जमकर चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने भोपाल में पार्टी के एक कार्यक्रम में सावरकर की किताब का हवाला देते हुए हिंदुत्व व गाय को लेकर यह बयान दिए थे।
आखिर गौमूत्र से समाप्त हुआ मिर्ची बाबा का अनशन
बीते सात दिनों से प्रदेश में गौवंश की हत्या के विरोध व उनकी सुरक्षा की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे स्वामी वैराग्य नंद गिरि महाराज उर्फ (मिर्ची बाबा)का अनशन समाप्त हो ही गया। उनका अनशन प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने उनके निवा पहुंचकर चर्चा करने के बाद गंगाजल और गोमूत्र पिलाकर समाप्त कराया। इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि मेरी सरकार के समय प्रदेश में एक हजार गौलाएं बनाने का काम शुरू किया गया था, लेकिन उसे अब शिव सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। कमलनाथ ने कहा कि मेरा संकल्प है कि प्रदेश में गौवंश सुरक्षित रहे। गौरतलब है कि मिर्ची बाबा गौवंश के भरण-पोषण, गौशालाओं के निर्माण, गौवंश के संरक्षण, संवर्धन व हत्याओं के विरोध में अनशन पर बैठे थे। वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन उनकी सीएम से मुलाकात नहीं हो सकी। मिर्ची बाबा ने अनशन तोड़ने के बाद गौवंश के सरंक्षण और संवर्धन के लिए कमलनाथ की तारीफ भी की।