बिहाइंड द कर्टन/शिव सरकार भी कम करे पेट्रोल व डीजल पर वैट

  • प्रणव बजाज
शिव सरकार

शिव सरकार भी कम करे पेट्रोल व डीजल पर वैट
केन्द्र सरकार के बाद मुंबई और केरल सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर वेट कम करने के बाद अब नेता प्रतिपक्ष डॉ . गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर केन्द्र की ही तरह वैट  कम करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि पेट्रोल डीजल के दामों पर राज्य सरकार अपना टैक्स घटाए, ताकि महंगाई से आमजन को राहत मिल सके। इस पत्र में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार अभी भी देश में सर्वाधिक टैक्स (वैट) वसूल रही है, जिससे मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम सर्वाधिक बने हुए हैं। ऐसे में जनता को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार को वैट घटाकर टैक्स में कमी करनी चाहिए । उधर, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का साफ कहना है की अभी तक सरकार का इस मामले में कोई प्रस्ताव नही है। इससे तय माना जा रहा है की शिव सरकार वैट में कटौति को तैयार नही है।

आखिर डाबर पर सरकार ने दिखा ही दी मेहरबानी
पदोन्नति न होने की वजह से प्रदेश के निर्माण विभाग चीफ इंजीनियरों की कमी से परेशान चल रहे हैं। ऐसे में वे अफसर मजे में हैं, जो इन पदों से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसकी वजह है नौकरी पूरी करने के बाद भी उन्हें सरकार फिर से संविदा पर रखकर मलाई खाने का जमकर मौका जो दे रही है। इसका फायदा अब एमएस डाबर को मिला है। उन्हें सरकार ने जल संसाधन विभाग में एक माह 20 दिन बाद प्रमुख अभियंता के पद पर पुन: नियुक्ति दे दी है। वे 31 मार्च को ईएनसी के पद से सेवानिवृत्त हो गए थे। अब संविदा पर एमएस डाबर को चीफ इंजीनियर के पद पर पदस्थ किया गया है और उन्हें ईएनसी का प्रभार सौंपा गया है। वैसे पीडब्ल्यूडी में भी प्रभारी ईएनसी से ही काम चलाया जा रहा है।  उधर, सीटीई में इंजीनियरों की कमी की वजह से इसका भी नाम बदल दिया गया है । जल संसाधन विभाग में 12 चीफ इंजीनियर के पद स्वीकृत हैं, लेकिन सरकार ने विभाग में कार्यरत अकेले एक चीफ इंजीनियर पीके शर्मा को एनवीडीए में सदस्य अभियांत्रिकी बना दिया था।

बोले शिवराज, राहुल गांधी सबसे कुंठित और हताश नेता
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें देश का सर्वाधिक कुंठित, हताश और निराश नेता बताया है। यह बयान उनके द्वारा राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया के रुप में दिया गया है जो हाल ही में लंदन में एक थिंक टैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मोदी सरकार और भारतीय विदेश सेवा को कटघरे में खड़ा करने के लिए दिया गया था। सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि विदेशी धरती पर जाकर कोई देशभक्त नेता राहुल गांधी की तरह देश विरोधी बयान नहीं देता। अब देश में कोई उनकी सुनता नहीं है, इसलिए अपनी निराशा हताशा विदेश में निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बयान देकर राहुल गांधी ने अपनी देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। हमने कभी भी विदेश में जाकर देश की आलोचना नहीं की, लेकिन एक कुंठित, हताश और निराश व्यक्ति से और क्या अपेक्षा की जा सकती है? मुझे आश्चर्य है कि इसी नेता को कांग्रेस के कुछ नेता कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मुहिम चलाए हुए हैं। फिर तो कांग्रेस का भगवान ही मालिक है।

वैट में कटौती से राज्यों की आय में नहीं आएगी कमी:श्रीमंत
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर सेस में कटौती की है। पेट्रोल-डीजल से मिलने वाली राशि केवल केंद्र सरकार की कम होगी, राज्यों को उनके हिस्से की राशि मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि अब सवाल यह उठता है कि कांग्रेस शासित राज्य क्या अपने यहां टैक्स कम कर जनता को राहत देंगे। विपक्षी दलों की जहां सरकार है उन्हें इस बात का जवाब देना होगा। सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा की यह केवल केंद्र सरकार का काम नहीं है कि वह जनता को राहत दे, राज्य सरकारों को भी जनता को राहत देनी होगी। अब जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां की सरकारें बताएं कि वह जनता को क्या राहत देंगी। उन्होंने दिग्विजय सिंह के युवा बताने वाले ट्वीट पर कोई जवाब देने से इंकार कर दिया।

Related Articles