- प्रणव बजाज
रक्षा मंत्रालय में मप्र का जलवा
केन्द्र सरकार द्वार किए गए ताजा फेरबदल में रक्षा मंत्रालय में मप्र का जलवा बढ़ गया है। इसकी वजह है इस मंत्रालय में मप्र केडर के आईएएस अफसर की पदस्थापना डायरेक्टर जनरल जैसे पद पर की जाना। यह आईएएस अफसर हैं 92 बैच के पंकज अग्रवाल। वे इसके पहले कैबिनेट सेक्रेटेरियल में पदस्थ थे। उनके अलावा इस फेरबदल में आशीष श्रीवास्तव को वित्त सलाहकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है। इसी तरह से मप्र केडर के ही हरिरंजन राव को दूरसंचार विभाग में सार्वभौमिक दायित्व निधि का प्रभार दिया गया है जबकि चौथे अफसर वीएल कांताराव हैं उन्हें अतिरिक्त सचिव टेलीकम्युनिकेशन बनाया गया है।
अब एसडीएम पर गिरी गाज
सहज और सरल स्वभाव के राजनेता के रूप में पहचाने जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों पूरी तरह से लापरवाह अफसरों पर सख्त दिखना शुरू हो गए हैं। आम लोगों के कामों में लापरवाही बरतने वाले अफसरों को वो अब बख्शने के मूड में नजर आना बंद हो गए हैं। इसका उदाहरण बीते रोज दिखाई दिया जब पहली बार समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में उनके द्वारा एसडीएम स्तर के एक अफसर सहित दो अफसरों को निलंबित किया गया। यही नहीं इस दौरान उनके द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी को भी निलंबित कर दिया गया। उनके द्वारा इस दौरान कई मामलों में कलेक्टरों को भी फटकार लगाई गई। सुनवाई के दौरान उनके द्वारा साफ कर दिया गया कि जिसने भी लापरवाही की उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वे खासतौर पर राशन संबंधी शिकायतों पर बेहद सख्त नजर आए। उन्होंने इस दौरान आला अफसरों को लापरवाहों की जबाबदारी तय करने के भी कड़े निर्देश दिए।
उलटा पड़ गया कांग्रेस दांव
मप्र में कांग्रेस की किस्मत ही खराब है। उसके रणनीतिकार जो भी रणनीति बनाते हैं वह उलटी पड़ जाती है। अब कांग्रेस द्वारा प्रदेश में अगली बार सीएम बनाने को लेकर एक ऑनलाइन सर्वे कराया गया, जिसमें कमलनाथ की जगह लोगों ने अपनी पसंद मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान को बता दिया। इसमें महज 30 फीसद ने ही शिवराज के खिलाफ वोट दिया है, यानि की 70 फीसद की पसंद अब भी शिवराज ही हैं। दरअसल यह सर्वे प्रदेश कांग्रेस के अधिकृत ट्विटर पर कराया गया है। इसमें कई अन्य राज्यों को भी शामिल किया गया है। यानि की दूसरे प्रदेशों के सीएम की पसंद न पसंद के बारे में भी पता करने का प्रयास किया गया है। अब इस मामले में कांग्रेस का यह दांव उलटा पड़ गया है, दरअसल सर्वे में कमलनाथ पर पूरी तरह से शिवराज भारी पड़ गए हैं। अब इस मामले में कांग्रेस का कोई भी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
बोले पटेल: कांग्रेस के खात्मे के लिए लिया मोदी ने अवतार
सूबे के कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृष्ण के अवतार हैं। उन्होंने कांग्रेस के अंत के लिए अवतार लिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस का अत्याचार और भ्रष्टाचार बढ़ा तो मोदी ने जन्म लिया है। जब-जब धर्म की हानि हुई है, अत्याचार व अनाचार बढ़ा है, तब-तब भगवान ने मनुष्य के रुप में धरती पर जन्म लिया है। पटेल ने यह बयान मीडिया से चर्चा के दौरान दिया है। उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री बनकर देश को भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दिया है। पटेल ने मोदी की योजनाओं और उनके द्वारा समाज के सुधारों के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा उनकी वजह से अब देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो रहा है।