- प्रणव बजाज
मंत्री ने दिखाई मॉडल विकासखंड की कार्ययोजना पर सख्ती
उद्यानिकी राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने मॉडल विकासखंड की कार्ययोजना को धरातल पर उतारने में हो रही देरी को लेकर सख्त तेवर अख्तियार किए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों से मिले सुझावों के आधार पर कार्ययोजना बनाई जाए। उसे कागजों तक सीमित ना रखें। जमीन पर उतारें। मैं इसी महीने के अंत से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खेतों में आकर देखूंगा। किसानों से बात करूंगा कि उनके सुझावों पर कितना अमल हुआ है। मंत्री कुशवाहा ने कहा कि मॉडल विकासखण्ड प्रभारी और जिले के अधिकारी इस बात को गांठ बांध लें कि कार्ययोजना के क्रियान्वयन में लापरवाही न हो। लापरवाही और गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी की दृष्टि से प्रदेश में मॉडल विकासखंड बनाने में उच्चाधिकारियों के निर्देश की उतनी जरूरत नहीं है जितनी जरूरत किसानों के सुझावों की है। किसान उद्यानिकी की कौन सी फसल लेना चाहते हैं, किस प्रकार के बीज चाहते हैं स्थानीय परिवेश के अनुसार खेती का उनका अनुभव कार्य योजना में शामिल करें।
भाजपा नेता के बिगड़े बोल
इन दिनों महंगाई को लेकर जनता में आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। वहीं नेताओं द्वारा इसको लेकर अजीबोगरीब बयान देकर आग में घी डालने जैसा काम किया जा रहा है। हाल ही में महंगाई के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर कटनी भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने कहा कि अगर यहां महंगाई से कष्ट है तो अफगानिस्तान चले जाओ। अफगानिस्तान में पचास रुपए लीटर पेट्रोल मिल रहा है लेकिन कोई भरवाने वाला नहीं है। उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो गया। यही नहीं जनता उनके इस बयान पर जमकर प्रतिक्रिया कर रही है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद वे बचाव की मुद्रा में आ गए और कहा कि यह बात तो मैंने हंसी में कही थी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है, जिसके लिए रुपयों की जरूरत है। पेट्रोल पदार्थों में कीमत अंतरराष्ट्रीय मामला है।
विवादों में आए पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय
यूं तो राजनेताओं व उनके परिवार के सदस्यों पर यदा-कदा भूमि हड़पने और जबरन कब्जा करने आरोप लगते ही रहते हैं। हाल में ऐसे ही एक विवाद में भाजपा के पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय भी घिर गए हैं। दरअसल पूर्व सांसद और उनके बेटे पर उज्जैन के फ्रीगंज में करोड़ों रुपए की विवादित संपत्ति पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा है। मामला पुलिस में पहुंच गया है। इसमें पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि बीते रोज पूर्व सांसद का बेटा दुष्यंत दो दर्जन लोगों के साथ मिलकर उनके पुश्तैनी मकान पर पहुंचे और बलपूर्वक कब्जा कर लिया। पीड़ित पक्ष ने सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए दुष्यंत और उसके साथियों पर मारपीट, दुकानों के ताले तोड़कर तोड़फोड़ करने का आरोप भी लगाया है। वहीं पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय का कहना है कि जिस जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया जा रहा है वह उन्होंने विधिवत कानूनी प्रक्रिया के तहत आभा अग्रवाल से ढाई करोड़ रुपए में खरीदी है। बहरहाल माधवनगर पुलिस ने कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
जब सैंया भए कोतवाल
हमारे यहां एक कहावत बहुत प्रचलन में है जब सैंया भए कोतवाल फिर डर काहे का। यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और उनकी पत्नी डॉ नीरा चौधरी पर एकदम फिट बैठती है। दरअसल मंत्री जी की डॉ पत्नी को सरकार ने सात साल पुराने एक मामले में क्लीन चिट दे दी है। जब वर्ष 2014 में डॉ नीरा चौधरी जिला अस्पताल भोपाल में चिकित्सा अधिकारी थी तब उन पर एक महिला ने अपने पोते की मौत को लेकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी इस पर विभाग ने डॉ नीरा चौधरी को कारण बताओ नोटिस दिया था। नोटिस का समय पर जवाब न देने के कारण विभाग ने उन्हें तीन वार्षिक वेतनवृद्धि रोक दंडित किया था। वर्तमान में डॉक्टर चौधरी विभाग में संयुक्त संचालक है। उन्होंने 2 मार्च 2021 को राज्य सरकार से अपील कर उक्त दंड को निरस्त करने का अनुरोध किया था। पिछले महीने 30 जुलाई को उन्हें सुनवाई का मौका दिया गया था। सुनवाई के बाद विभागीय अफसर इस नतीजे पर पहुंचे कि उक्त मामले में स्त्री रोग विशेषज्ञ ने लापरवाही बरती थी। डॉ नीरा चौधरी को किसी भी स्तर पर दोषी नहीं पाया।