बिहाइंड द कर्टन/नाथ की हुंकार, मैं स्वस्थ हूं जल्द करूंगा पूरे प्रदेश का दौरा

  • प्रणव बजाज
कमलनाथ

नाथ की हुंकार, मैं स्वस्थ हूं जल्द करूंगा पूरे प्रदेश का दौरा
पिछले कुछ दिनों से स्वस्थ चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि अब वे स्वस्थ हैं और जल्द ही पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पीसीसी में तैयारियां चल रही हैं। प्रदेश के दौरे के दौरान जनता की नब्ज टटोलने का काम किया जाएगा। साथ ही हम सभी से चर्चा कर रहे हैं। मैं रोज बैठकें ले रहा हूं। समय आने पर हम अपने प्रत्याशी घोषित कर देंगे। नाथ ने यह भी कहा कि भाजपा ओबीसी आरक्षण को लेकर हमने कदम उठाया था। हमने जो नीति बनाई थी, शिवराज सरकार को उसे लागू करना चाहिए। आज जनता गवाह है कि प्रदेश कहां है और कहां जा रहा है।

पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के भाई का पृथक विंध्य को समर्थन
मप्र में पृथक विंध्य का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी के मुताबिक इसको लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी चल रही है। हाल ही में उन्होंने अलग राज्य को लेकर अपने निवास पर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र शुक्ला के भाई विनोद शुक्ला भी शामिल हुए। इस मौके पर शुक्ला ने कहा कि नेता किसी भी दल का हो, जिसके दिल में विंध्य बसता है, वह अलग विंध्य प्रदेश के आंदोलन का समर्थन करे। बता दें कि बैठक स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का चित्र वाला पोस्टर लगाया गया था। जिसमें स्लोगन लिखा था ‘हमारा विंध्य हमें लौटा दो’ इस पोस्टर पर प्रस्तावित विंध्य राज्य का नक्शा भी चस्पा किया गया था।

भैय्या जी जोशी को मिल सकता है मंदिर ट्रस्ट का काम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या में राम मंदिर के लिए कथित जमीन घोटाले को लेकर एक्शन के मूड में दिख रहा है। संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ट्रस्ट को लेकर रणनीति बनाने में जुटे हैं। यही नहीं वे जल्द ही अयोध्या जा सकते हैं। वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को चित्रकूट में चल रही संघ की बैठक में तलब किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि उनका काम भैयाजी जोशी को दिया जा सकता है। चूंकि चंपत राय के पास फिलहाल विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष का भी दायित्व है। इसलिए वह ट्रस्ट को सहयोग देते रहेंगे। बता दें कि चित्रकूट बैठक के दौरान संघ विभिन्न मुद्दों पर कई बड़े फैसले ले सकता है। इसके परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।

राज्यपाल ने पदभार ग्रहण के साथ ही दिखाए तेवर
प्रदेश के नवनियुक्त राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन को राजभवन बुलाकर निर्देश दिए कि आरक्षण रोस्टर के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उच्च शिक्षा विभाग सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ रोस्टर के संबंध में चर्चा करें और जल्द से जल्द समस्याओं का प्रभावी समाधान किया जाए। यही नहीं उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ती है तो विधि विशेषज्ञों का भी परामर्श लें। राज्यपाल ने निर्देशित किया कि विश्वविद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्यों की समय सीमा निर्धारित करके उन्हें पूरा किया जाए। कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए निगरानी समितियां बनाने के लिए भी राज्यपाल ने कहा। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों से कार्य की सतत मॉनिटरिंग कराते हुए निर्माण की गुणवत्ता और अवधि की समयबद्धता सुनिश्चित कराई जाए। निजी विश्वविद्यालयों के स्टाफ को कोविड-19 की वैक्सीन सभी को लग जाए यह सुनिश्चित करें। साथ ही सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को वैक्सीन कम से कम समय में हो जाएं।

Related Articles