- प्रणव बजाज
![नरोत्तम मिश्रा कमलनाथ](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/7-8.jpg)
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर साधा निशाना
प्र देश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बीते रोज ग्वालियर के भितरवार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने पांच हजार करोड़ रुपए खजाने से निकाले थे यह पैसा यदि आप तक नहीं पहुंचा, तो आखिर कहां गया? मैं आप लोगों से पूछता हूं कि कमलनाथ ने जो घोषणाएं की थी उसका लाभ आप तक पहुंचा या नहीं। डॉ मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने वादा किया था कि दस दिन में किसानों का कर्जा माफ करेंगे। क्या आपका पैसा माफ हुआ? कोई बताए किसी का पैसा माफ हुआ। दो लाख रुपए तक का लोन माफ किए जाने की बात कही गई थी लेकिन पांच-पांच सौ रुपए माफ कर अपनी अंगुली कटाकर शहीदों में नाम लिखवा लिया कांग्रेस ने। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने नौजवानों से कहा था कि चार-चार हजार रुपए महीना घर बैठे बेरोजगारी भत्ता देंगे। 15 महीने कांग्रेस की सरकार रही आप बताइए किसी के खाते में बेरोजगारी भत्ते का पैसा आया क्या? उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार में आ जाने या मंत्री बन जाने से विकास नहीं होता, कोई विजन रखना पड़ता है।
देवास में सिंधिया की यात्रा से बने नए समीकरण
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा के देवास पहुंचने पर वहां की स्थानीय राजनीति के समीकरण ही बदल गए। दरअसल यात्रा की कमान पूर्व मंत्री दीपक जोशी व विधायक गायत्री राजे पवार गुट के पास नहीं बल्कि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल जिला महामंत्री राजेश यादव के हाथों में हैं। जिनके तार सीधे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से जुड़े हैं। यही वजह है कि इस गुट को संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का समर्थन भी प्राप्त है। लेकिन इसकी वजह से देवास जिले की भाजपा की राजनीति में तीन गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो चुकी है। गुटबाजी का नजारा सिंधिया के मंच पर भी स्पष्ट दिखाई दिया। जब यात्रा देवास पहुंची तो सिंधिया का स्वागत देवास विधायक गायत्री राजे पवार व हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी के समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ किया। वहीं पवार व चौधरी के समर्थकों द्वारा लगाए गए होर्डिंग, बैनर, स्वागत द्वार व मंच दिखाई दे रहे थे लेकिन जोशी गुट इस पूरे कार्यक्रम में नदारद था। अब देखना होगा देवास जिले की राजनीति में यह गुटबाजी खत्म होगी या फिर नया गुट कमान संभालेगा।
सरकार ने सड़क नहीं बनाई तो अजय सिंह ने बनवा दी
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने चुरहट बाजार से होकर सर्रा की ओर जाने वाली खस्ताहाल सड़क की मरम्मत में जनसहयोग करने के लिए क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि सरकार की उदासीनता के बाद हम सबने मिलकर फैसला किया कि सड़क का काम जनसहयोग से कराएंगे। उल्लेखनीय है कि अजय सिंह ने मोहनिया से चुरहट बाजार होते हुए सर्रा तक जाने वाली सड़क की दुर्दशा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की थी। सीएम को लिखे पत्र में सिंह ने बताया था यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिसमें पानी भरा हुआ है। इससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।
वन विभाग में फिर आया महिला प्रताड़ना का केस
प्रदेश के वन विभाग में सेक्सुअल हैरेसमेंट की घटनाएं रुकने की बजाय और बढ़ रही हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ कार्यरत महिलाओं को प्रताड़ित किया जाना जैसे प्रचलन में आता जा रहा है। महिला कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के मामले में तीन दिन पहले ही बैतूल के तत्कालीन सीसीएफ मोहनलाल मीणा निलंबित किए गए हैं। वहीं अब शहडोल जिले में तैनात रही एक महिला अधिकारी ने इसी वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) पीके वर्मा के खिलाफ कार्यस्थल पर प्रताड़ित करने की शिकायत की है। हालांकि शिकायत मिलने पर वन बल प्रमुख आरके गुप्ता ने खुद माना कि मामला गंभीर है। इसलिए जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो प्रीवेंशन आॅफ सेक्सुअल हैरेसमेंट (पोश एक्ट-2013) के तहत जांच करके दस दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद पीके वर्मा के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।