- प्रणव बजाज
सहकारी बैंकों में नहीं बख्शे जाएंगे लापरवाह, सीईओ रखेंगे नजर
स हकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया ने सहकारी बैंकों में गड़बड़ी को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि सीईओ का दायित्व है कि जिला सहकारी बैंकों के संचालन व बैंक में गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही सामने आने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। मंत्री भदौरिया ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। कई जिलों ने बैंकों द्वारा किसानों को ऋण वितरण, वसूली व अन्य गतिविधियों में दिए गए लक्ष्य से अधिक उपलब्धि प्राप्त की है। वहीं सतना, मुरैना व दतिया के सहकारी बैंकों की लक्ष्यों को प्राप्त करने में बहुत कमजोर स्थिति है। ऐसे जिलों के सीईओ विशेष ध्यान दें और बैंकों में रचनात्मक सुधार की गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर बनाकर लक्ष्य तय करें। इसके साथ ही काम में रूचि नहीं लेने वाले बैंकिंग स्टाफ के संबंध में मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि योग्य और जिम्मेदार को दायित्व दें। अच्छा परिणाम नहीं देने अथवा लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए
मिर्ची बाबा बोले- जनता की आवाज उठाएं साध्वी प्रज्ञा
भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी ‘मिर्ची बाबा’ ने पलटवार किया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि दीदी मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप जनता के पक्ष में आवाज उठाओ। भाजपा के लिए इतनी लल्लू-चप्पो मत करो। उन्होंने एक बयान में कहा कि कांग्रेस नहीं बल्कि जनता कह रही है कि पेट्रोल-डीजल रसोई गैस और सरसों के तेल के दाम चरम पर है। मुझे लगता है कि काला चश्मा लगाकर तुम्हें महंगाई नहीं दिख रही है। अंग्रेजों जैसी राजनीति बंद करो। उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा के प्रोपेगंडा से भोपाल छलावे का शिकार हो चुका है। दरअसल साध्वी प्रज्ञा ने बयान देकर कहा था कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना कांग्रेसियों का फोकट का प्रोपेगेंडा है। हालांकि साध्वी पूर्व में इस तरह के बयान देकर सुर्खियों में रह चुकीं हैं। उन्होंने जहां गोडसे को देशभक्त कहकर खूब सुर्खियां बटोरी थी, तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आतंकवादी बताने वाला बयान भी दिया था।
वीडी की वजह से नेता पुत्रों को नहीं मिलेगी भाजपा युवा मोर्चा की टीम में जगह
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा नहीं चाहते हैं कि प्रदेश युवा मोर्चे की टीम में दिग्गज नेता पुत्रों को जगह दी जाए। यही वजह है कि प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा की कार्यसमिति को लेकर अब भी खींचतान की स्थिति बनी हुई है। दरअसल इस टीम में जगह पाने के लिए पार्टी के कई दिग्गज नेता पुत्रों की दिलचस्पी बताई जा रही है। ऐसे में पदाधिकारियों की सूची पर आम सहमति बनने में इतना समय लग रहा है। जिन बड़े नेता पुत्रों की सिफारिश हो रही है, उनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र प्रबल प्रताप, डॉ नरोत्तम मिश्रा के पुत्र सुकर्ण, प्रभात झा के पुत्र तुष्मुल, मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य, डॉक्टर प्रभुराम चौधरी के पुत्र पर्व व गोविंद सिंह राजपूत के पुत्र राजा आदि शामिल है। बता दें कि युवा मोर्चा को राजनीति का मुख्य द्वार माना जाने लगा है। प्रदेश के ज्यादातर दिग्गज नेता युवा मोर्चा के रास्ते से ही सियासत की मुख्य धारा में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती दोनों ही युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के बिगड़े बोल
श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का तहसीलदार भारत नायक से अभद्र बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसमें विधायक जंडेल तहसीलदार से कह रहे हैं तू पांच सौ रुपए में बिकने वाला तहसीलदार है। गरीबों, बाढ़ पीड़ितों का आटा भी दूसरों को बांट दिया। प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी बीजेपी के लोगों के कहने पर अपात्रों को दे दिया। तुझे शर्म नहीं आती। तू लगातार मुझसे झूठ बोलता रहा कि मैंने गरीबों में आटा बंटवा दिया है। एक भी बाढ़ पीड़ित नहीं बचा। यह दो सौ लोगों की भीड़ मेरे साथ आई है। इनमें से एक को भी आटे का बैग नहीं मिला है। बता कहां बांट दिया आटा। जंडेल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगा। फिर भी तूने भ्रष्टाचार मचा रखा है। कौन सा नेता है जिसके कहने पर तू भ्रष्टाचार कर रहा है। जिले के लिए तू कचरा है। यही नहीं बाबू जंडेल ने पूर्व एडीएम रूपेश उपाध्याय के लिए भी अपशब्द का उपयोग किया।