- प्रणव बजाज
![कांग्रेस](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/08/7-6-1024x683.jpg)
सोशल मीडिया पर सरकार की कलई खोलेगी कांग्रेस
सोशल मीडिया पर भाजपा को उसके ही अंदाज में जवाब देने के लिए कांग्रेस हर जिले में ‘टीम 100’ बनाने जा रही है। दरअसल पार्टी ने अपनी राजनीतिक शैली में तेजी लाने के लिए टीम में कई सोशल मीडिया के जानकारों की नियुक्ति की है। यह टीम कांग्रेस की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही भाजपा सरकार की कार्यशैली की कलई भी खोलेगी। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक में पार्टी नेताओं को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए कहा था। उनका कहना था कि यह युग सोशल मीडिया का ही है। इसके जरिए कांग्रेस जहां भाजपा के प्रोपेगंडा को उजागर कर सकती है। वहीं दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भी सोशल मीडिया को हथियार बनाकर चुनाव में व्यापक स्तर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल कांग्रेस द्वारा नीमच, रीवा, छतरपुर, मंदसौर, शाजापुर व अशोकनगर जिले में ‘रीच 100’ टीम बना दी गई है।
कुछ अफसर नहीं चाहते जांगिड़ पर कार्रवाई
पिछले दिनों सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाले आईएएस लोकेश कुमार जांगिड़ पर फिलहाल करवाई उलझ गई है। दरअसल आईएएस लॉबी के कुछ वरिष्ठ अफसर नहीं चाहते कि जांगिड़ पर कार्यवाही हो। उनको दिए नोटिस के जवाब के परीक्षण की प्रक्रिया ही इतनी लंबी हो गई कि इस मामले से सबका ध्यान हट गया। यह भी सच है कि प्रदेश में ऐसे बहुत कम उदाहरण है जिसमें किसी बड़े अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। बता दें कि जांगिड़ ने बड़वानी में अपनी पदस्थापना के चंद दिनों बाद ही तबादला किए जाने पर अप्रत्यक्ष तौर पर इस पर सवाल उठाए थे। यही नहीं उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी के साथ फोन पर हुई बातचीत को साथी अधिकारियों से साझा कर दिया था। जिसे अनुशासनहीनता माना गया और उन्हें बाकायदा नोटिस थमाया गया था। उसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि जैसे ही वे नोटिस का जवाब देंगे, उन पर तुरंत कार्रवाई होगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बहरहाल अब देखना है इस मामले में आगे कब और क्या कार्रवाई होती है या फिर मामला यूं ही शांत हो जाएगा।
मुआवजा न दे सरकार नहीं तो दारू पी जाएंगे
श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने कहा है कि बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे के रूप में सरकार आदिवासियों के खाते में रुपए डालने की जगह मकान बना कर दे। कारण ये कि यदि सरकार ने उनके खाते में मुआवजा राशि डाली तो वे उसे निकाल कर दारु पी जाएंगे। विधायक जंडेल बीते रोज बड़ौदा के गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सभा में बोल रहे थे। कांग्रेस विधायक जंडेल ने आपदा के समय की जा रही पटवारियों की हड़ताल को भी गलत ठहराते हुए उन्हें तत्काल नौकरी से निकालकर नई भर्ती करने की बात कही। ज्ञात रहे कि क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री तोमर बीते रोज बड़ौदा क्षेत्र के ललितपुरा व बासौंदा गांवों में बाढ़ पीड़ितों का हाल और सर्वे व मुआवजा वितरण की हकीकत जानने पहुंचे थे।
आईएएस को क्लीनचिट मामले में कोर्ट जाएंगे डॉ सीतासरन शर्मा
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा द्वारा आईएएस हरेंद्र नारायण के खिलाफ विधानसभा में लाए गए विशेषाधिकार मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल एसडीएम द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में कहा गया है कि विधायक के विशेषाधिकार का हनन नहीं किया गया। न ही विधायी कर्तव्यों में बाधा उत्पन्न की गई है। वहीं डॉ सीतासरन ने इसके उलट प्रशासनिक सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि आईएएस को क्लीनचिट मिल गई है तो साफ है कि पूरा प्रशासनिक सिस्टम हवा में मिला है। गलत आदमी को बचाने की कोशिश की जा रही है। जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे। ज्ञात हो कि विधायक शर्मा ने तत्कालीन एसडीएम इटारसी हरेंद्र पर रेत के अवैध उत्खनन में पार्टनर होने का आरोप लगाया था। हरेंद्र ने शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था। इस पर विधायक ने एसडीएम के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान भी जांच प्रतिवेदन के बारे में सवाल किया था।