बिहाइंड द कर्टन/और गांजा पकड़ना भारी पड़ा गया एसपी को

  • प्रणव बजाज
मनोज कुमार सिंह

और गांजा पकड़ना भारी पड़ा गया एसपी को
हा ल ही में हुए आइपीएस अफसरों के तबादले में भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह का नाम भी शामिल था। उनके तबादले ने सभी के कान खड़े कर दिए हैं। दरअसल उनके द्वारा कुछ दिन पहले ही अमेजन कंपनी द्वारा आॅनलाइन गांजा की बिक्री का मामला पकड़ा गया था। इस मामले में उनके द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा था। कहा जा रहा है कि अमेजन कंपनी के दबाब में ही सरकार ने एसपी का तबादला कर दिया है। इस तबादले को लेकर कन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स ने निंदा की, तो मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद सरकार की तरफ से सफाई दी गई है। सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि अमेजन ड्रग्स मामले की जांच का भिंड एसपी के तबादले से कोई संबंध नहीं है। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारी व्यक्तिगत कारणों से भोपाल आना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए आवेदन दिया हुआ था। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर और पोस्टिंग सतत प्रक्रियाएं हैं, ये सब तो चलता रहेगा।

दिग्विजय ने फिर साधा विहिप और बजरंग दल पर निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर हिंदूवादी संगठन विहिप और बजरंग दल पर निशाना साधा है। उन्होंने इन दोनों ही संगठनों के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत को पत्र लिखा है। इसमें उनके द्वारा लिखा गया है कि मप्र में आपके संगठन आरएसएस के सहयोगी अनुषांगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता खुलेआम हथियारों को दिखाकर आंतक फैलाने का काम कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना अभी हाल में भोपाल में हुई। जहां देश के ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता, निर्देशक प्रकाश झा की एक वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सुशील सुडेले के साथ पहुंचे गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़-फोड़ की। क्रू मेंबर्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बजरंग दल के आतंक का आलम देखिए कि प्रकाश झा की हिम्मत नहीं हुई की पुलिस में एफआईआर दर्ज करा सकें।

मप्र में शिव का आयोग करवाएगा योग  
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वैसे तो योग के पहले से ही पक्षधर हैं, लेकिन अब वे योग के लिए एक आयोग का गठन करने वाले हैं। इसकी घोषणा उनके द्वारा हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में की गई है। उनका कहना है कि प्रदेश में खेल विभाग की गतिविधियों में भी योग को शामिल किया जाएगा। उनका कहना है कि इसके साथ ही राष्ट्रभक्त, चरित्रवान और परोपकारी नागरिक तैयार करने में भी योग शिक्षा का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्वामी रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ चर्चा के बाद कहा कि सभी चुनौतियों का समाधान हमारी सनातन परंपरा में पहले से ही मौजूद है। उन्होंने कहा कि दो इच्छाएं हर व्यक्ति की होती हैं। एक कोई कभी मरना नहीं चाहता और दूसरा सब सुखी जीवन चाहते हैं। मनुष्य शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा का समुच्चय है। अगर मनुष्य को सुखी होना है, तो इन चारों को सुखी करना होगा। इस दौरान चौहान ने बताया कि वे कई सालों से नियमित योग कर रहे हैं।

आयकर विभाग की कई काली कमाई करने वालों पर नजर  
आयकर विभाग द्वारा मध्यप्रदेश सहित 4 राज्यों के 6 दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापामारी में मिले दस्तावेजों से कई ऐसे लोगों के बारे में पता चला है, जो काली कमाई करने में लगे हुए हैं। अब ऐसे लोगों पर विभाग की नजर बनी हुई है। यह लोग भारी- भरकम कर चोरी में मददगार बने हुए हैं। इस छापे में पता चला है कि बड़े पैमाने पर डमी कंपनियों के जरिए काली कमाई को नंबर एक में बदलने का खेल खेला जा रहा था। इस मामले में आयकर विभाग द्वारा एंट्री प्रोवाइडर से लंबी पूछताछ कर ऐसे अन्य साक्ष्य भी जुटा लिए हैं। इसके साथ ही ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ली गई है, जिनके द्वारा इस एंट्री प्रोवाइडर की सेवाएं ली गई हैं। अब इन सभी से पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। कौटिल्य कोचिंग संस्थान के अलावा मीडिया समूह के 6 दर्जन  ज्यादा ठिकानों पर छापे में मिले दस्तावेजों से अब तक 250 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता चला है।

Related Articles