- प्रणव बजाज

ये शिरीष कौन हैं? जिनके बनाए जा रहे मॉल में लगा है चर्चित मंत्री का पैसा
किस्मत कैसे बदलती है इसका जीता जागता उदाहरण है शिरीष। ठेकेदारी करने वाला यह शख्स कुछ साल पहले ही पूना से भोपाल आया था। महीनों तक दरबदर भटकने के दौरान इसकी मुलाकात प्रदेश सरकार के एक चमकते सितारे मंत्री से हो गई। बस फिर क्या था शिरीष की तो जैसे लॉटरी लग गई। पहले नगर निगम के ठेके लिए फिर मंत्री के घर में ही घुस गए। अब ये भोपाल के ई/3, अरेरा कालोनी जैसे पॉश एरिया में मॉल भी बना रहा है। बताया जाता है कि मॉल के भवन की परमीशन शिरीष के नाम है जबकि पैसा मंत्री का लगा है। ये मंत्री पिछले 15 साल से किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। अरेरा कालोनी में बन रहे मॉल की खास बात यह है कि इसे इस रहवासी रिहायशी क्षेत्र में बेसमेंट की परमीशन दी गई है, जबकि इस क्षेत्र में बेसमेंट की परमीशन और किसी को नहीं मिली है। बताया जाता है कि इन्हीं मंत्री के दो मॉल ग्वालियर में भी हैं जो किसी राजू के नाम से बताए जाते हैं। यह राजू नामक व्यक्ति ग्वालियर के रसूखदार लोगों में शामिल है।
प्रशासनिक तबादले, अक्षय सिंह मरकाम बने डिप्टी कलेक्टर इंदौर
राज्य शासन ने बीते रोज दो डिप्टी कलेक्टर के तबादला आदेश जारी किए हैं। इनमें देवास जिले में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर संतोष कुमार तिवारी को मंत्रालय में ओएसडी (जीएडी पूल) बनाया गया है, जबकि अक्षय सिंह मरकाम को भू अर्जन एवं पुनर्वास अधिकारी एनएचडीसी कुक्षी धार से अलीराजपुर किया गया तबादला संशोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर जिला इंदौर पदस्थ किया गया है। इसी तरह दूसरे आदेश में राज्य वित्त सेवा के दो अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। इनमें संचालक कोष एवं लेखा जुगल किशोर शर्मा को संचालक पेंशन भविष्य निधि एवं बीमा बनाया गया है जबकि नितिन नांदगांवकर संचालक पेंशन एवं भविष्य निधि को भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) भोपाल में वित्त नियंत्रक पदस्थ किया गया है।
जब पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने नड्डा को आड़े हाथों लिया
प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने नड्डा को कहा कि आप जिस सरकार के भरोसे विकास पुरुष कमलनाथ पर हमला कर रहे हैं, उसकी जमीन ही भ्रष्टाचार से उगाए गए कालेधन और खरीदे गए विधायकों पर टिकी है। यही नहीं वर्मा ने कहा कि पहले तो सिर्फ शिवराज और सिंधिया को ही कमलनाथ के सपने आते थे लेकिन अब तो नड्डा को भी कमलनाथ के सपने आने लगे हैं।
चर्चाओं में है मंत्री और विधायक की जनसेवा
ग्वालियर क्षेत्र से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और इसी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक जनता की समस्याएं सुलझाने के लिए तत्पर रहते हैं। इसको लेकर दोनों ही चर्चाओं में हैं। हाल ही में विधायक प्रवीण पाठक केआरएच अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मरीजों ने एसी खराब होने की समस्या से अवगत कराया। पीआईसीयू में एसी खराब होने से मरीज परेशान थे। विधायक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कार्यालय में इसकी शिकायत की लेकिन हल नहीं निकला। इस पर विधायक प्रवीण पाठक मैकेनिक लेकर फिर अस्पताल पहुंचे और रात 12 बजे तक वहीं बैठकर चार एसी अपने खर्च पर ठीक करवाए। दूसरा मामला भी ग्वालियर का ही है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को शिकायत मिली थी कि हरिहर नगर क्षेत्र में बिजली समस्या को लेकर लोग परेशान है। मंत्री जब भोपाल से ग्वालियर पहुंचे तो सीधे उस क्षेत्र में पहुंचे जहां की समस्या थी मंत्री ने अधिकारियों को तलब कर कहा कि मेरे सामने यहां की बिजली शुरू करो। इसके लिए उन्होंने नौ लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। खास बात है कि मंत्री मौके पर ही खटिया बिछाकर बैठ गए और साढ़े छह घंटे बाद तब वहां से उठे जब कॉलोनी में खंभे और लाइन लगाकर बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई।