- प्रणव बजाज
परिवहन मंत्री राजपूत ने दिए बस सेवा बहाली के संकेत
कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ ही प्रदेश में एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अनुसार कोरोना के कारण बंद पड़ी अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा को अनलॉक किए जाने पर सरकार विचार कर रही है। उन्होंने संकेत दिए कि जल्द ही प्रदेश में जिलेवार परिवहन को भी शुरू करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान सीएम ने जो जिम्मेदारी दी थी उस पर परिवहन विभाग खरा उतरा है। जब प्रदेश में ऑक्सीजन की डिमांड ज्यादा थी उस दौरान परिवहन विभाग के अफसरों और कर्मचारियों ने बड़ी जवाबदारी के साथ इस चुनौती को ईमानदारी के साथ पूरा किया है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अधिकारी और कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत की है। अब स्थिति अनलॉक करने की बन रही है। परिवहन सेवा को किस तरह से शुरू किया जाए इसके लिए मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
कोरोना पीड़ितों को लगातार मदद पहुंचा रहे वीडी शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी जिले को 200 ऑक्सीमीटर मशीनें उपलब्ध कराई हैं। यह मशीनें ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में उपयोग की जाएंगीं। वर्तमान परिदृश्य में यह बहुत ही उपयोगी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिकित्सकीय संसाधन उपलब्ध हों इसी सार्थक उद्देश्य को लेकर सांसद शर्मा द्वारा संक्रामक बीमारियों के उपचार की व्यवस्थाएं जिले में मजबूत की जा रही हैं। वीडी शर्मा इससे पहले कटनी में कोरोना संक्रमितों के लिए जीवनदायी रेमडेसिविर इंजेक्शन तथा ऑक्सीजन के लिए संकट की घड़ी में 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें पहुंचा चुके हैं। जिनका लाभ मरीजों को मिल रहा है। ऑक्सीमीटर मशीनें भी कोरोना की रोकथाम के लिए लाभकारी बनेंगीं। संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए जिले में सांसद शर्मा के मार्गदर्शन सतत रूप से कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा नई एंबुलेंस भिजवाकर खजुराहो के स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस की समस्या भी हल कर दी गई है। यह मरीजों के काम आ रही है। इसी तरह कटनी जिला अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी के स्थाई हल के लिए आॅक्सीजन प्लांट लगवाया जा रहा है। जल्द ही इस ऑक्सीजन प्लांट में उत्पादन शुरू होगा।
संकट के दौर में सिंधिया को खोज रही जनता, लगाए पोस्टर
जनता जब परेशान हो पीड़ित हो तो वह अपने नेता से मदद की इच्छा रखती है। वहीं मध्यप्रदेश में कोरोना और ब्लैक फंगस के कहर के बीच बीजेपी नेता व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विदेश जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सिंधिया चार दिन पहले ही प्राइवेट जेट से दुबई के लिए रवाना हो गए है। जिसके बाद ग्वालियर में एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जगजीत सिंह द्वारा गाई मशहूर गजल ‘चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वह कौन सा देश, जहां तुम चले गए’ लिखा हुआ है। साथ ही इस पोस्टर को ग्वालियर से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने भी साझा किया है। पाठक ने शायराना अंदाज में तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘मत ढूंढो इन्हें संकट के समय मध्य प्रदेश में, सिंधिया जी अपने निजी कार्यों से हैं विदेश में।’ अपने शहर में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा, इनका कारवाँ तभी यहाँ आएगा। आप तो बैठिए दुबई, जनता है भरोसे राम के, अभी चुनाव थोड़ी है अभी आम लोग आपके क्या काम के।
सांसद तन्खा को जहाज किराए की दरों में दिख रहा ‘दाल में काला’
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपनी जरूरत के लिए सात सीटर प्लेन पांच लाख रुपए प्रति घंटे के हिसाब से किराए पर लिए जाने की तैयारी है। इसके प्रस्ताव बुलाए गए हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सरकार को हर महीने कम से कम 30 से 31 घंटे का किराया अनिवार्य रूप से भुगतान करना होगा। वहीं प्लेन के किराए की शर्तों को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने इस पर सवाल खड़े करते हुए प्रस्ताव को सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार को किन-किन विमान कंपनियों ने जहाज किराए पर दिए जाने का प्रस्ताव किया है, वह जनता को पब्लिक करें। पांच लाख रुपए प्रति घंटा किस कंपनी का प्रस्ताव है वह भी पब्लिक करें। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो मैं मान लूंगा कि दाल में कुछ काला है। बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार का अत्याधुनिक स्टेट प्लेन थी इसी माह छह मई को ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब से ही यह प्लेन क्षतिग्रस्त अवस्था मे वहां खड़ा है। जब प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था उस समय उसका बीमा भी नहीं था।