बिहाइंड द कर्टन/संघ प्रमुख भागवत ने बताई कोरोना पर सरकार की हकीकत

  • प्रणव बजाज
 मोहन भागवत

संघ प्रमुख भागवत ने बताई कोरोना पर सरकार की हकीकत
हा ल ही में हम जीतेंगे ‘पॉजिटिविटी अनलिमिटेड’ व्याख्यान श्रृंखला के तहत बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने कोरोना महामारी पर सरकार की हकीकत बयान की। उन्होंने कहां कि कोरोना महामारी मानवता के सामने एक चुनौती है। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि कोरोना की पहली लहर आने के बाद हम सब गफलत में आ गए। आम जनता, क्या शासन, क्या प्रशासन। डॉक्टर संकेत दे रहे थे लेकिन सभी आत्म संतुष्ट हो गए। इसलिए यह संकट खड़ा हुआ। अब तीसरी लहर की चर्चा है हमें इससे डरने की नहीं बल्कि खुद को तैयार करने की जरूरत है। हमें संकल्प लेकर इस चुनौती से लड़ना है। संपूर्ण विजय पाने तक प्रयास करना है। भागवत ने कहा कि हमें सारे भेद भूलकर गुण-दोष को पीछे छोड़कर, टीम के रूप में मिलकर काम करना है। देर से जागे तो कोई बात नहीं, पर हम सामूहिकता के बल अपनी गति बढ़ाकर आगे निकल सकते हैं।

नाथ ने सीएम गहलोत से बात कर मरीजों को दिलवाई सुविधा
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से कोरोना का कोटा, सवाई माधोपुर जाने वाले मरीजों पर लगाया गया प्रतिबंध हटवा दिया है। दरअसल राजस्थान ने मप्र की सीमा पर राजस्थान पुलिस तैनात कर दी थी। यहां राजस्थान में प्रवेश उसे ही दिया जा रहा था जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव रहती है। वहीं श्योपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं व संसाधनों के अभाव होने के कारण स्थानीय लोग खासकर सीटी स्कैन व अन्य आवश्यक जांच के लिए बड़ी संख्या में नजदीकी राजस्थान के कोटा सवाई माधोपुर नियमित रूप से जाते थे लेकिन पिछले दिनों इन शहरों में जाने वाली मरीजों को पार्वती व चंबल नदी सीमा पर ही रोक दिया जाता था।  जब ये बात पीसीसी चीफ कमलनाथ को पता चली तो उन्होंने तुरंत गहलोत से बात करके सीमा से यह प्रतिबंध हटवा दिया।

उमा ने हिमालय और गंगा को बताया ऑक्सीजन का बड़ा स्रोत
कोरोना संक्रमण के दौर में जहां ऑक्सीजन की कमी को लेकर पूरे देश में महामारी चल रही है। ऐसे में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए केंद्र के साथ ही राज्य सरकार भी तेजी से जुटी है। वहीं इस बीच अब मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सबसे बड़े प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट हिमालय और गंगा का मुद्दा उठाया है। दरअसल उमा भारती ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में कहा था कि मुझे गंगा ने बुलाया है और फिर केदारनाथ में कहा था कि मुझे हिमालय ने भेजा है। उमा ने कहा कि मुझे यकीन है कि हिमालय और गंगा को हमारे प्रधानमंत्री बचा लेंगे। वहीं गंगोत्री के पट खुलने पर उन्होंने कहा कि वहां अब छह महीने पूजा चलेगी, किंतु गंगा तो 12 महीने बहती है और बहती रहेगी।

पीडब्ल्यूडी में अखिलेश अग्रवाल ने बनाई कोरोना से बचाव की व्यवस्था
प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण से बचाव को लेकर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के प्रमुख अभियंता अखिलेश अग्रवाल ने सजगता दिखाते हुए नई व्यवस्था बनाई है। इसके तहत उन्होंने सभी जिला और संभागों के चीफ इंजीनियर, परियोजना संचालक और एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों को निर्देशित किया है कि जिलों में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को कोरोना के दौरान इलाज में कोई दिक्कत न हो, यह व्यवस्था तय करना उनकी जिम्मेदारी है। इसलिए जिला और संभागीय स्तर के अधिकारी अपने स्तर पर सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक या दो ग्रुप बनाकर उनके नाम इसमें जोड़ेंगे। साथ ही अफसरों द्वारा कोरोना संक्रमण से पीड़ित इंजीनियर और अन्य कर्मचारियों का हर दिन का अपडेट लिया जाएगा।  इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी में प्रदेश स्तर पर कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया है। जिसमें कोई भी कर्मचारी अपनी समस्या बता सकेगा और उसे मदद की जाएगी।

Related Articles