बिच्छू राउंडअप/दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बनेंगे आरोग्य मंदिर, जारी होंगे आयुष्मान भारत कार्ड

  • रवि खरे
आयुष्मान भारत कार्ड

दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बनेंगे आरोग्य मंदिर, जारी होंगे आयुष्मान भारत कार्ड
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली सरकार से मोहल्ला क्लिनिक की स्थिति के साथ-साथ इस संबंध में रिपोर्ट मांगेगा कि उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जा सकता है या नहीं। पीटीआई सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के क्रियान्वयन पर भी विचार ।. उन्होंने बताया कि 51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाने की संभावना है। अगर मोहल्ला क्लिनिकों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जाता है, तो उन्हें एबी-पीएमजेएवाई के तहत जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। एक सूत्र ने कहा, सरकार मोहल्ला क्लिनिक में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर काफी चिंतित है। दिल्ली के नये स्वास्थ्य मंत्री से मोहल्ला क्लिनिक की स्थिति और उन्हें आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तब्दील किया जा सकता है या नहीं, इस बारे में रिपोर्ट मांगी जाएगी। मंत्रालय आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन की भी समीक्षा करेगा। सूत्रों के अनुसार, 51 लाख लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जाने की संभावना है।

मोदी-ट्रंप मीटिंग के बाद उछला शेयर बाजार सेंसेक्स 250 अंक ऊपर पहुंचा
भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को हरे निशान में कारोबार शुरू किया। आज बीएसई सेंसेक्स 250.02 अंकों की बढ़त के साथ 76,388.99 अंकों पर खुला। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 65.05 अंकों की तेजी के साथ 23,096.45 अंकों पर खुला। बताते चलें कि गुरुवार को बाजार ने एकदम फ्लैट शुरुआत की थी। हालांकि, कारोबार के दौरान बाजार में जबरस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एक समय तक बाजार काफी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन अंत में ये गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ था। हफ्ते के आखिरी दिन सुबह 09.21 बजे तक सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि बाकी की 11 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में थे।

भारत-अमेरिका के बीच दोगुना होकर 500 बिलियन डॉलर का होगा व्यापार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिनों की आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका में है। पीएम मोदी ने इस अहम यात्रा पर गुरुवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। दोनों देशों के लिए ये मुलाकात काफी सकारात्मक रही। इस मुलाकात के दौरान भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और रक्षा के साथ-साथ अप्रवासियों के मुद्दे पर भी बात हुई। पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, भारत के लोग विकसित भारत 2047 की ओर बढ़ रहे हैं। दोनों देशों की इस ऐतिहासिक मुलाकात में आर्थिक सहयोग केंद्र में रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 500 बिलियन डॉलर करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य पर सहमति जताई। बताते चलें कि वर्तमान में, अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जिसका व्यापार 2024 में 129.2 बिलियन डॉलर है। ट्रंप ने दोनों देशों के बीच इस साझेदारी के महत्व पर बात करते हुए कहा, हम एनर्जी पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर पहुंचे हैं जो अमेरिका को भारत के लिए तेल और गैस के प्रमुख सप्लायर के रूप में पुनस्र्थापित करेगा।

महाकुंभ: आज 20 लाख से ज्यादा लोगों ने किया स्नान, 49 करोड़ पहुंचा कुल आंकड़ा
माघी पूर्णिमा के बाद भी महाकुंभ में आस्था हिलोरे मार रही है। बृहस्पतिवार को हर तरफ श्रद्धालुओं का रेला रहा तथा करीब 85.46 लाख लोगों ने स्नान किया। इसी के साथ महाकुंभ में कुल स्नानार्थियों की संख्या 49 करोड़ पार हो गई। माघी पूर्णिमा के साथ बुधवार को एक महीने का कल्पवास पूरा हो गया। इसी के साथ कल्पवासियों के जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया। हालांकि, मेला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को भी पांच लाख से अधिक कल्पवासियों ने स्नान किया। इसके अलावा माघी पूर्णिमा के बाद भी स्नानार्थियों के आने का सिलसिला जा रही है। मेला क्षेत्र के काली एवं त्रिवेणी मार्ग के अलावा अन्य प्रमुख सडक़ों पर भी श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बनी रही। शहर में भी शास्त्री ब्रिज समेत संगम की तरफ आने वाले मार्गों पर लगातार रेला बना रहा। यह सिलसिला भोर में ही शुरू हो गया था जो देर शाम तक बना रहा।

Related Articles