![महाराष्ट्र बार काउंसिल](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-1sssss-2.jpg)
ट्रिपल ब्लास्ट का आरोपी बनेगा वकील महाराष्ट्र बार काउंसिल में शामिल होना तय
साल 2011 के मुंबई ट्रिपल ब्लास्ट मामले में आरोपी अब वकील बनने जा रहा है। आरोपी का महाराष्ट्र बार काउंसिल में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। दरअसल मुंबई ट्रिपल ब्लास्ट केस में एक दशक से हिरासत में आरोपी नदीम अख्तर को विशेष ट्रायल कोर्ट ने महाराष्ट्र बार काउंसिल की सदस्यता के लिए आवेदन करने और उसकी ओर से चचेरे भाई द्वारा एक अधिकार पत्र सौंपने की अनुमति दे दी है। नदीम ने हिरासत में रहते हुए मुंबई विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की है। इस मामले को लेकर मुंबई अळर ने कहा है कि आदेश कोर्ट द्वारा पारित किया जा सकता है। वहीं कोर्ट ने कहा कि कोर्ट को याचिका स्वीकार करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है।
अंडे की कीमतों में उबाल, मुंबई में 90 रुपए दर्जन… देसी अंडे 148 रुपये प्रति दर्जन
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अंडे की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। अब यह पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़कर 90 रुपये प्रति दर्जन पर पहुंच गई है। इससे न केवल परिवारों पर बल्कि बड़ी मात्रा में अंडे खरीदने वाले होटल, रेस्तरां और बेकर्स को भी शॉक दे दिया है। शनिवार को मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला और बांद्रा पश्चिम में अंडे 90 रुपये प्रति दर्जन और बोरीवली, दादर और कुर्ला के कुछ हिस्सों में 84 रुपये प्रति दर्जन बिक रहे थे। सायन, विक्रोली और कांदिवली जैसे अन्य इलाके 78-80 रुपये में बिके। एनईसीसी (नेशनल एग कोआर्डिनेशन कमेटी) की प्रकाशित रिटेल दर 78 रुपये थी, और विक्रेता आमतौर पर 6-10 रुपये अधिक चार्ज करते हैं। शनिवार को फॉर्म के अंडे 80 रुपये और देसी अंडे 148 रुपये प्रति दर्जन बेचे जा रहे थे।
यूपी में महिला के साथ गैंगरेप, बर्बरता ऐसी की प्राइवेट पार्ट में डाल दी शराब की बोतल
यूपी के बांदा जिले में पति के साथ ससुराल जा रही महिला तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के साथ हुई बर्बरता की बात सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। आरोप है कि कोतवाली देहात के गुरेह गांव के पास शनिवार देर रात शराब के नशे में तीन लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। हद तो तब हो गई जब एक आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में शारब की बोतल डाल दी। पीड़िता ने जब अपने साथ हुई बर्बरता की कहानी पुलिस को बताई तो उनके होश उड़ गए। पीड़िता के अनुसार वह अपने पति के साथ शनिवार को मायके से ससुराल जा रही थी। तभी पति के तीन दोस्त मिले जिन्होंने उन्हें रोक लिया और दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पाकिस्तान में आटे की भारी किल्लत- महंगाई चरम पर, कई राजनीतिक दलों ने किया विरोध
पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली की स्थिति धीरे-धीरे और गंभीर होती जा रही है। देश में महंगाई चरम पर है और लोगों की क्रय शक्ति काफी कम हो गई है। इस बीच देश में आटे की भारी किल्लत है। ऐसी स्थिति बनने पर कई सियासी पार्टियों से लेकर आम लोगों के बीच काफी आक्रोश है। आटे की किल्लत और महंगाई के खिलाफ पाकिस्तान के कई राजनीतिक दलों ने विरोध-प्रदर्शन किया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कई सियासी दलों के कार्यकर्ताओं ने सरकार से जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की। शिया उलेमा काउंसिल और सिंध तारकी पसंद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और प्रेस क्लब पर प्रदर्शन किया। जिले में चल रही आटे की किल्लत को लेकर पार्टियों के नेताओं ने चिंता जताई।