पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही, 21 लोंगों के जान गवानें का अंदेशा
अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में मंगलवार रात 6.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान और भारत तक महसूस किए गए। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भूकंप की वजह से भारी नुकसान भी हुआ है। अफगानिस्तान में भूकंप से अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान में 2 औरतों समेत 11 लोग भूकंप की वजह से मार गए हैं। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में 160 लोग जख्मी भी हुए हैं। अफगानिस्तान में आंतरिक मामलों के कार्यवाहक मंत्री सिरजाउद्दीन हक्कानी ने सभी 34 प्रांतों के राज्यपालों और देश भर के पुलिस प्रमुखों से भूकंप से प्रभावित सभी लोगों की मदद करने और उनका सहयोग करने का निर्देश दिया है।
अब भारत से भी डरने लगा ड्रैगन! चीन ने सीमा पर की ‘गुआम किलर’ की तैनाती
चीन पहले से ही दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनने की होड़ में लगा हुआ है। कुछ साल पहले तक तो ये रास्ता उसके लिए आसान था। क्योंकि सिर्फ अमेरिका से ही उसे चुनौती मिलती थी। लेकिन अब भारत से मिलने वाली चुनौती ने उसके इस राह में अड़ंगा लगा दिया है। गुआम मिलेट्री बेस पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती चीन के लिए ताइवान पर कब्जे का सबसे बड़ा रोड़ा है। उसी रोड़े को खत्म करने के लिए चीन लगातार अपने रॉकेट फोर्स की ताकत को बढ़ा रहा है। उसी के तहत चीन ने साल 2016 में अपनी रॉकेट फोर्स में डांग फेंग को शामिल किया, जिसे नाम दिया गया गुआम किलर यानी की गुआम को आसानी से हिट कर सकता है।
भाजपा दुनिया की सबसे अहम पार्टी, यूएस अखबार ने की योगी और आरएसएस प्रमुख की तारीफ
अमेरिका के प्रमुख अखबार, वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक ओपिनियन लेख में भारतीय जनता पार्टी को दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण पार्टी बताया गया है। अमेरिका के प्रमुख शिक्षाविद वाल्टर रसेल मीड के इस लेख में कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रीय हितों के नजरिए से, बीजेपी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण विदेशी राजनीतिक पार्टी है। मीड ने लिखा है कि बीजेपी लगातार तीसरी बार साल 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने की तरफ बढ़ रही है और आने वाले समय में बीजेपी एक ऐसे देश में अपना दबदबा बना लेगी जिसकी मदद के बिना अमेरिका चीन की बढ़ती शक्ति को नहीं रोक पाएगा। मीड ने लिखा, अमेरिका के राष्ट्रीय हितों के नजरिए से, भारत की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे महत्वपूर्ण विदेशी पार्टी है।
पीएम मोदी के खिलाफ लगाए आपत्तिजनक पोस्टर, 6 गिरफ्तार, 100 एफआईआर दर्ज
दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में 100 एफआईआर दर्ज हुई हैं। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि पोस्टर्स पर प्रिंटिंग प्रेस की डीटेल्स नहीं थीं। प्रिंटिंग प्रेस एक्ट और प्रॉपर्टी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई हैं। आप के ऑफिस से निकली एक वैन को इंटरसेप्ट किया गया। कुछ पोस्टर्स सीज किए गए और गिरफ्तारियां हुईं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में मोदी हटाओ देश बचाओ शीर्षक वाले पोस्टर भी लगे थे। विशेष सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने 100 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं, छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।