बिच्छू राउंडअप/विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में बड़ा हादसा, दीवार ढहने से 14 लोगों की मौत

  • रवि खरे

विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में बड़ा हादसा, दीवार ढहने से 14 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सिम्हाचलम स्थित श्री वराहालक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में बुधवार तडक़े चंदनोत्सव के दौरान एक दुखद हादसा हुआ। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण मंदिर परिसर में हाल ही में बनी एक दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर 14 लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हो गए। मृतकों में पुरुष और महिलाएं शामिल हैं। इस घटना ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं के बीच दहशत फैला दी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाली और कई लोगों को रेस्क्यू किया। हादसा सुबह करीब 2:15 बजे सिम्हाचलम की पहाड़ी पर हुआ, जब भारी बारिश के बाद तेज हवाएं चलीं। इसी दौरान 300 रुपये के टिकट की कतार के लिए बनाई गई एक नई दीवार का हिस्सा अचानक ढह गया। दीवार के मलबे में दबने से मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बचाव दल ने मलबे से १४ शव बरामद किए और घायलों को सुरक्षित निकाला।
‘वह कहां गायब हैं?’ पीएम मोदी को कांग्रेस ने घेरा तो फारूक अब्दुल्ला ने लगाई फटकार
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लापता हैं। अब्दुल्ला ने कहा, वह कहां गायब हैं? मुझे पता है कि वह दिल्ली में हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने समाचार एजेंसी से कहा कि हमने प्रधानमंत्री को अपना पूरा समर्थन दिया है। उसके बाद हमसे सवाल नहीं किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री को जो भी काम करना है, वह करना चाहिए। कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा था जिम्मेदारी के समय – गायब। बाद में कांग्रेस ने आलोचना के बाद पोस्ट को हटा दिया।  अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के बार-बार परमाणु शक्ति होने के दावों का जवाब देते हुए उन्हें भारत की क्षमताओं की याद दिलाई। उन्होंने कहा, हमारे पास भी परमाणु शक्ति है और यह हमारे पास उनसे पहले भी थी। भारत ने पहले कभी किसी पर हमला नहीं किया।
पीएम मोदी ने भारतीय सेना को दी खुली छूट अमेरिका की दोनों देशों से शांति की अपील
पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान और भारत में तनाव चरम पर है। इस बीच अब अमेरिका का भी बयान सामने आया है। अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से तनाव न बढ़ाने का एलान किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान से स्थिति को और न बढ़ाने का एलान किया है। साथ ही दोनों देशों के अपने समकक्षों, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार को फोन करके यही संदेश देने की योजना बनाई है। अमेरिका ने अन्य विश्व नेताओं से भी दोनों पक्षों को यही संदेश देने का आग्रह किया है। विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने मंगलवार को सचिव रूबियो का बयान पढ़ते हुए कहा, हम दोनों पक्षों से संपर्क कर रहे हैं और निश्चित रूप से उन्हें स्थिति को और न बढ़ाने के लिए कह रहे हैं। सचिव आज या कल तक पाकिस्तान और भारत के विदेश मंत्रियों से बात कर सकते हैं। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सचिव रूबियो अन्य राष्ट्रीय नेताओं, अन्य विदेश मंत्रियों को भी इस मुद्दे पर देशों से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
यमुनोत्री धाम जाने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, पुलिस ने कोई लोगों को रोका
चारधाम यात्रा का आज से श्रीगणेश हो रहा है। आज गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद दो मई केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री के लिए भक्तों का रेला निकलने लगा है। मंगलवार को 84 वाहनों से भक्त यमुनोत्री के लिए रवाना हुए। इसके लिए परिवहन विभाग ने पांच जगहों पर पोस्ट बनाए हैं।  यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में हजारों श्रद्धालुओं को पुलिस ने पुल के पास रोक दिया, जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालुओं में नाराजगी जताई। हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि एक हजार करीब श्रद्धालुओं को सुबह यमुनोत्री की ओर भेज दिया गया है। शेष को सुरक्षा के लिहाज से रोका हुआ है। विभिन्न राज्यों से आए हुए श्रद्धालुओं का कहना है कि वह सुबह पांच बजे से छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जानकीचट्टी में है। इस साल पहले से ही प्लान ए, बी और सी के आधार पर यातायात प्रबंधन किया जाएगा।

Related Articles