Maruti Super Carry मिनी ट्रक नये अवतार में लॉन्च

Maruti Super Carry

बिच्छू डॉट कॉम। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर मिनी ट्रक Super Carry के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) सेग्मेंट में सुपर कैरी खासी मशहूर है और इस बाइक कंपनी ने इसमें खास रिवर्स पार्किंग एसिस्ट (RPAS) सिस्टम भी दिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, अब ये नया सेफ़्टी फीचर वाहनों में बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जाएगा। इस नए फीचर के शामिल किए जाने के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत में भी इजाफा किया है। इस मिनी ट्रक की कीमत पहले से 18,000 रुपये तक बढ़ गई है और अब इसकी कीमत 4.48 लाख रुपये से लेकर 5.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।  

ये मिनी ट्रक पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि, ये लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) सेग्मेंट की पहली गाड़ी है, जिसे नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है जो कि 72.4 bhp की पावर और 98 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 64.3 bhp की पावर और 85 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। जहां तक साइज की बात है तो ये मिनी ट्रक 2183 mm लंबी है और ये 1488 mm के डेक एरिया के साथ आता है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये ज्यादा से ज्यादा सामान को कैरी कर सकता है। इसकी भार वहन क्षमता 740 किलोग्राम है और इसमें 175 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में मैकफैर्सन और पिछले हिस्से में एक्सल सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें लाइट स्टीयरिंग व्हील, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, डुअल एसिस्ट ग्रिप, मल्टी-परपज स्टोरेज स्पेस, लॉकेबल गियरबॉक्स और बॉटल होल्डर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Related Articles