भोपाल (कोकता)। कोकता ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी के नवदुर्गा उत्सव समिति के द्वारा विराजित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां पर स्थापित दुर्गाजी की प्रतिमा का आकर्षक श्रंृगार और पंडाल की जोरदार विद्युत साज-सज्जा लोगों को आकर्षित कर रही है। शारदीय नवरात्रि के चलते शहर का वातावरण धर्ममय बना हुआ है और भोपाल में सैकड़ों स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। शारदीय नवरात्रि के चलते कोकता ट्रांसपोर्ट नगर स्थिति प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी के समिति और रहवासियों ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां दुर्गाजी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की है। यहां प्रतिदिन मातारानी का आकर्षक श्रंृगार और पंडाल की जोरदार विद्युत साज-सज्जा इस झांकी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। इस मनोहारी झांकी को निहारने दूर-दूर से मातारानी के भक्त पहुंच रहे हैं। गुरुवार को पंचमी तिथि पर यहां महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें यहां मल्टी के रहवासियों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
नवदुर्गा उत्सव समिति कोकता के संरक्षक एवं आयोजक यशवंत कसोटिया, अध्यक्ष मुकेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष जोनी ओड एवं मनोज पाल, डाक्टर.आर. बी. सिंह, शानू तिवारी, शैलेन्द्र गुप्ता, सोनवीर सिंह, गज्जु मसके, हरषित,मयंक, राहुल उमरले एवं अन्य सदस्यगण के सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक कराया जा रहा है।