रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
तारक मेहता में आ रही है एक नयी हसीना…..
तारक मेहता का उल्टा चश्मा जल्द ही अपने 4000 एपिसोड पूरे करने वाला है। ये शो बहुत लंबे समय से टीआरपी चार्ट में सबसे टॉप पर बना हुआ है। इसके किरदारों की पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है। बात चाहे जेठालाल की हो टप्पू या बबीता जी सभी फैंस के बीच खासे पॉपुलर हैं। अब खबर आ रही है कि शो में एक और ग्लैमर्स एंट्री हुई है। काफी हसीन इस एक्ट्रेस के नाम की सोशल मीडिया पर काफी धूम मची हुई है। मूल रूप से जमशेदपुर की रहने वाली आर्शी का पूरा नाम अर्शी भारती शांडिल्या है। महज 22 साल की आर्शी, तारक मेहता में एंट्री से पहले आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत में नजर आ चुकीं हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन भी हैं। पीरियड ड्रामा में, अर्शी ने फिल्म में कृति के चरित्र पार्वती बाई की सहेली की भूमिका निभाई थी। एक्ट्रेस जब सपनों के शहर में आईं तब उन्होंने मुंबई के शीर्ष मीडिया विश्वविद्यालय, व्हिस्लिंग वुड्स में दाखिला लिया। हालांकि वह एक मीडिया स्टूडेंट थीं, लेकिन एक्टिंग में उनकी दिलचस्पी और बढ़ गई। अर्शी का कहना है कि टीवी पत्रकार बरखा दत्त से मिलने के बाद वो और ज्यादा प्रोत्साहित हुईं। एक्ट्रेस वर्तमान में अभिक भानु की पेपरबैक की ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनके साथ वह 3 फिल्में कर रही हैं। एक फिल्म है लाल दिग्गी जो अभिनेता रवि किशन के साथ होगी।
बेकाबू, चरम भास्कर, लवली 6 देखिए ओटीटी पर …..
कोरोना के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन का सबसे बेहतर साधन उभर कर आया है। मैक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, प्राईम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म पर आपको सभी जॉनर की वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी। इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज की बाढ़ सी आई हुई है। ऐसे में हम आपको ओटीटी पर मौजूद 5 ऐसे वेब शो के बारे में बताएंगे जो बेहद बोल्ड हैं।
बेकाबू
ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हुई एक वेब सीरीज बेकाबू बोल्ड सीरीज की लिस्ट में है। इसमें मधु स्नेहा उपाध्याय, प्रिया बनर्जी, राजीव सिद्धार्थ, जितेंद्र हीरावत और आनंदिता सिंह जैसे कलाकारों ने काम किया है। इसमें बोल्ड और उत्तेजक सीन की भरमार है। इसका दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है।
वर्जिन भास्कर
जी5 पर मौजूद ये सीरीज एक कामुक विषय पर आधारित है जो एक कुंवारे लड़के पर है। ये लड़का कामुक लेख भी लिखता है और सीरीज में गर्लफ्रेंड के साथ उसकी केमिस्ट्री देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे। इस सीरीज को आप जी5 और ऑल्ट बालाजी दोनों पर देख सकते हैं।
चरम सुख
उल्लू की सबसे मशहूर वेब सीरीज है चरम सुख। 2021 में भी श्चरम सुख के कई एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए। हर एपिसोड का नाम भी कामुक तरीके से रखा गया है। और हैरानी की बात ये है कि इसके दर्शक भी कम नहीं हैं।
चरित्रहीन
चरित्रहीन भी मैक्स प्लेयर पर मौजूद बोल्ड सीरीज में से एक है, जिन्हें परिवार के साथ देखने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है। इनमें से कुछ सीरीज में अश्लीलता की सभी हदें पार हो गई हैं।
लवली मसाज पार्लर
लवली मसाज पार्लर में कई बोल्ड सीन हैं। उल्लू पर मौजूद इस सीरीज ने सभी अश्लीलता की हदों को पार कर दिया है।
अनुपमा क्यों भागी फोटोग्राफरों से दूर….
रूपाली गांगुली लंबे समय बाद जब सीरियल ‘अनुपमा’ से टीवी पर दोबारा लौटीं तो धमाल मचा दिया। ‘अनुपमा’ से वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं और दर्शक उन्हें सीरियल के किरदार के नाम से ही पुकारने लगे हैं। उनका शो टीआरपी के टॉप लिस्ट में होता है। रूपाली गांगुली को लेकर फैन्स का क्रेज इस कदर है कि उनका हर पोस्ट वायरल हो जाता है। हाल ही में रूपाली एक सलून के बाहर स्पॉट की गईं। हमेशा फोटोग्राफर्स को पोज देने वालीं रूपाली ने इस बार फोटो लेने से मना कर दिया। रूपाली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सलून के बाहर खड़ी होती हैं तभी वहां मौजूद पैपराजी उनकी फोटो और वीडियो लेने लगते हैं लेकिन रूपाली उन्हें ऐसा करने से मना करती हैं। इसकी वजह थी कि उन्होंने सिर पर तेल लग रखा था। वह जैसे ही पैपराजी को देखती हैं पहले तो अपना चेहरा छुपा लेती हैं फिर कहती हैं, ‘मैंने तेल लगाया है’। फोटोग्राफर्स उनसे कहते हैं कि बस एक सेकेंड लगेगा फोटो लेने में, वह अच्छी दिख रही हैं। रूपाली गांगुली मानती नहीं हैं और कहती है, ‘मुझे बस 20 मिनट दो मैं आती हूं फिर। मैंने अपने बालों में तेल लगाया हुआ है।‘ इसके बाद वह सलून में चली जाती हैं। वीडियो को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रूपाली का रिएक्शन देख यूजर्स कह रहे हैं ‘ये प्रॉब्लम सबके साथ है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘मोनिशा हमेशा मोनिशा ही रहेगी।‘ एक फैन कहते हैं, ‘वह कितनी रियलिस्टिक है।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘पैपराजी जीना मुश्किल कर रहे हैं इनका।‘ एक ने कहा, ‘छोड़ दो भाई, तेल लगाया है उसने।‘ एक यूजर कहती हैं, ‘हर लड़की की यही प्रॉब्लम है।‘