नई दिल्ली/बिच्छू डॉट कॉम। अपनी अदायगी और नृत्य से 1990 के दशक में पर्दे पर छा जाने वाले गोविंदा को अपनी दूसरी पारी में फैंस की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। उन्होंने यह पारी एक वीडिये अल्बम से शुरू की है……… लेकिन उनक हेलो कहते ही लोग बोल पड़े हैं……… गोविंदा जी किस युग में जी रहे हैं अभी 2022 चल रहा है। सुपरस्टार गोविंदा काफी से समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। पर हाल ही में उनका एक म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ। हैलो नामक के सिंगल ट्रैक गाने को गोविंदा ने खुद ही गाया है। सोशल मीडिया पर ये गाना काफी वायरल हो रहा है, इसलिए नहीं कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। बल्कि इसलिए क्योंकि गाने को लेकर गोविंदा को काफी ट्रोल किया जा रहा है। लोग ऐसे ऐसे कमेंट कर रहे हैं, कि थक हारकर सुपरस्टार को अपने यूट्यूब चौनल का कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ा। मामा की ऐसी हालत देख अब भांजे कृष्णा अभिषेक उनके समर्थन में उतर आए हैं। गोविंदा औक कृष्णा के बीच पिछले काफी सालों से मनमुटाव चल रहा है। इनकी आपस की लड़ाई अब खुल के लोगों के सामने आ गई है, बावजूद इसके कृष्णा ने मामा का सपोर्ट पर उन्हें ट्रोल करने वाले की बोलती बंद कर दी। कृष्णा ने बॉलीवुड लाइफ से इंटरव्यू के दौरान कहा कि,श्मेरे लिए, वो हमेशा हीरो नंबर 1 ही रहेंगे। दरअसल, गोविंदा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल ‘गोविंदा रॉयल्स’ पर नया सॉन्ग रिलीज किया है। एक्टर का ये गाना फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया। उनका कहना है कि इस गाने में गोविंदा अपने पुराने यानि 90 के दशक वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। लोग इस गाने को लेकर गोविंदा को ट्रोल करने लग गए। किसी ने लिखा,श् इतने बड़े स्टार हैं तो इज्जत से रिटायर क्यों नहीं हो जातेश्। वहीं, एक यूजर ने लिखा, श्इन सबका दौर जा चुका है। सर हम 90 में नहीं 2022 में जी रहे हैं। जाग जाइए।’ गोविंदा के गाने पर इस तरह के कमेंट लगातार आ रहे हैं, जिस वजह से एक्टर को अपना कमेंट सेक्शन तक बंद करना पड़ गया। बदा दें कि ये लड़ाई तब और गहरी हो गई जब पिछले साल गोविंदा द कपिल शर्मा शो पर गेस्ट बनकर आए थे। इस एपिसोड से कृष्णा गायब थे, इसके बाद शुरू हुई जुबानी जंग। कश्मीरा शाह और सुनीता आहूजा ने एक दूसरे को जमकर खरी खोटी सुनाई, जिसमें इस लड़ाई में घी का काम किया।
15/01/2022
0
198
Less than a minute
You can share this post!