बिच्छू डॉट कॉम। हमारी सेहत से बढक़र और कोई दौलत नहीं। अगर स्वास्थ्य अच्छा नहीं तो फिर लाख सुख-सुविधाएं व्यर्थ हैं। स्वस्थ शरीर को सबसे बड़ा धन माना जाता है।
अगर परिवार में बीमारियों ने डेरा जमा लिया तो मरीज के साथ पूरा परिवार इससे हर तरह से प्रभावित होने लगता है। वास्तु में कुछ आसान से उपाए बताए गए हैं, जिनकी सहायता से हम बीमारियों को स्वयं से और अपनों से दूर रख सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
घर में तुलसी का पौधा और सूर्य देव की तस्वीर लगाएं। घर के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन स्वास्तिक बनाएं। हर पूर्णिमा पर भगवान भोलेनाथ से परिवार को निरोगी रखने की प्रार्थना करें। जरूरतमंदों में कुछ न कुछ दान अवश्य करें। यदि घर के बीचोंबीच कोई भारी भरकम फर्नीचर रखा है तो इसे हटा दीजिए। इस जगह को सदैव खाली रखना चाहिए। घर के मुख्य दरवाजे के सामने अगर गड्ढा है तो उसमें तुरंत भराव करा दें। घर के मुख्य दरवाजे के सामने गंदगी न रहने दें। बेडरूम में लगे शीशे को हटा दें। घर में भगवान का चित्र ऐसे लगाएं कि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर रहे। मरीज के कमरे में कुछ हफ्तों तक मोमबत्ती जलाकर रखें। शयनकक्ष को कभी भी पूरी तरह से बंद न करें। यहां झूठे बर्तन भी अधिक समय तक नहीं रखें। घर की सीढिय़ों पर जूते चप्पल न रखें। वास्तु के अनुसार घर का मुख्य द्वार अगर क्षतिग्रस्त है तो यह घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर असर डालता है।