बैंगलोर/बिच्छू डॉट कॉम। आईपीएल और क्रिकेट से परे प्योर इंडियन खेल यानी कबड्डी का जलवा एक बार फिर इस खेल के प्रेमियों को देखने मिलने वाला है। 22 दिसंबर से शुरू होने वाले पीसीएल यानी प्रो कबड्डी लीग में पहले दिन एक अहम मुकाबला उत्तर प्रदेश और पिछले चैंपियन बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा साफ है रोमांच चरम पर होगा। मैचों का सीधा प्रसारण रात साढ़े 9 बजे से स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन दो साल के अंतराल के बाद खेला जाएगा। इसी वजह से खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल यह बायो बबल के अंदर और दर्शकों के बिना ही आयोजित किया जा रहा है। आखिरी बार दोनों टीमें श्री कांतीरवा स्टेडियम में आपस में भिड़ी थीं जहाँ यूपी योद्धा ने गत चौंपियन से बेहतर प्रदर्शन करके उन्हें 32-29 से पराजित किया था । श्रीकांत जाधव 19 अंकों के साथ जहाँ शीर्ष रेडर थे वहीँ नितेश कुमार 7 टैकल पॉइंट के साथ सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के रूप में देखे गए थे। दोनों टीमें अब तक कुल 8 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें से यूपी योद्धा ने 2 बार बाज़ी जीती जबकि बंगाल वरियर्स को तीन जीत मिलीं और तीन मैच ड्रॉ रहे। यूपी योद्धा के पास परदीप नरवाल के नेतृत्व में एक ठोस अटैकिंग रेडर है, जिनके नाम पर 1100 रेड पॉइंट हैं एवं श्रीकांत जाधव जो पिछले सीजन में 148 रेड पॉइंट के साथ यूपी योद्धा के लिए सर्वश्रेष्ठ रेडर थे। इस अटैकिंग जोड़ी का सामना बंगाल के अबोज़र मिघानी और रिंकू नरवाल के रूप में सर्वश्रेष्ठ डिफेंस जोड़ी में से एक के खिलाफ होगा। ईरान की ओर से खेलने वाले अबोज़र लीग के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जो 200 टैकल पॉइंट का आंकड़ा छूने से केवल 40 टैकल पॉइंट्स दूर हैं और अगर वह ऐसा करने में सफल हो गए तो पीकेएल लीग के दूसरे विदेशी खिलाड़ी बनने बन जाएंगे। गत चौंपियन के रेडर को नितेश कुमार और सुमित की जोड़ी के खिलाफ अटैक करना होगा। नितेश कुमार ने पिछले सीज़न में 75 टैकल पॉइंट्स हासिल किए थे और सुमित पिछले सीज़न में दूसरे सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर बन कर उभरे थे जिन्होंने अपने नाम 77 टैकल पॉइंट्स और सात हाई- 5 बटोरे थे और इसी कारणवश उन्हें श्बेस्ट डेब्यूटेंटश् के अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था। यूपी योद्धा ने एबीपी न्यूज को अपना प्रमुख प्रायोजक बनाया है, जबकि आयोडेक्स, सोशियोस डॉट कॉम और एनकॉम लाउंज से प्रमुख प्रायोजकों के रूप में हाथ मिलाया है। इसके साथ ही अमाज़ा इनवर्टर और लाइफलॉन्ग, सहयोगी प्रायोजकों के रूप में शामिल हुए हैं।
22/12/2021
0
199
Less than a minute
You can share this post!