इसी हफ्ते खाड़े सहित 9 आईएएस को मिलेगी पदोन्नति

आईएएस

भोपाल/हरीश फतेह चंदानी/बिच्छू डॉट कॉम।  प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अफसरों को पदोन्नत कर दिया जाएगा। इसके अलावा करीब तीन दर्जन अन्य सेवा के अफसरों को भी पदोन्नत करने की तैयारी कर ली गई है। इसके लिए भोपाल में तीन दिनों तक लगातार डीपीसी का आयोजन किया जा रहा है।
एसएएस और एसपीएस को अखिल भारतीय सेवा में भेजने के लिए डीपीसी 20 दिसंबर को होगी, जबकि आईपीएस को पदोन्नति देने के लिए 21 दिसंबर और आईएएस को पदोन्नति देने के लिए 22 दिसंबर को बैठक होगी। बैठकें मुख्यसचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में होंगी। जिन सेवाओं के अफसरों को पदोन्नत किया जाना है उनमें आईएएस के अलावा आईपीएस, एसएएस और एसपीएस अफसर शामिल हैं। इस दौरान आईएएस अफसर निकुंज कुमार श्रीवास्तव, आकाश त्रिपाठी,  मुकेश गुप्ता और शोभित जैन को सचिव से प्रमुख सचिव, जबकि कमिश्नर जनसंपर्क सुदाम खाड़े,अपर सचिव पंचायत व ग्रामीण विकास धनंजय सिंह भदौरिया, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बाबू सिंह जामोद, कमिश्नर रीवा अनिल सुचारी और कमिश्नर होशंगाबाद संभाग माल सिंह को सचिव के वेतनमान में पदोन्नत किया जाएगा।
इसी तरह से एसएएस कैडर के 18 अधिकारी पदोन्नत होकर आईएएस बनाए जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक 1994 बैच के विनय निगम, विवेक सिंह, 1995 बैच के पंकज शर्मा और 1996 बैच के वरदमूर्ति मिश्रा के नाम भी विचार के लिए बैठक में रखे जाएंगे। उन्हें पिछले साल जांच प्रभावी होने के कारण आईएएस बनने का मौका नहीं मिल सका था। जिन अफसरों को आईएएस बनाया जाना है उनमें मुख्यमंत्री के उप सचिव सुधीर कोचर, रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, त्रिभुवन नारायण सिंह, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश कुमार वैद्य, जयेंद्र कुमार विजयवत, अभय बेडेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया और जमना भिड़े के नामों पर  विचार किया जाएगा।
यह अफसर बनेंगे आईपीएस
एसपीएस कैडर के 11 अधिकारी आईपीएस बनाए जाएंगे। इनमें से पांच अधिकारी 1995 और छह अधिकारी 1996 बैच के हैं। इनमें प्रकाश चंद्र परिहार, निश्चल झारिया, रसना ठाकुर, संतोष कोरी, जगदीश डाबर, मनोहर सिंह मंडलोई, रामजी श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह पवार, सुनील तिवारी, संजीव कुमार सिन्हा और संजीव कुमार कंचन के नाम शामिल हैं।
इन आईपीएस अफसरों को भी मिलनी है पदोन्नति
भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर समेत तीन अफसरों को एडीजी बनाया जाना है। उनकी पदोन्नति के लिए डीपीसी की बैठक 21 दिसंबर को प्रस्तावित है। इसमें 1997 बैच के आईपीएस अफसरों को आईजी से एडीजी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इनमें भोपाल के पुलिस कमिश्नर बनाए गए मकरंद देउस्कर, गृह सचिव डी. श्रीनिवास वर्मा और जबलपुर आईजी उमेश जोगा के नाम शामिल हैं। अभी एडीजी के स्वीकृत पद भरे होने की वजह से नए चार पद बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा वर्ष 2004 बैच के आईपीएस अफसर डीआईजी से आईजी बनाए जाएंगे। इनमें भोपाल के एडीशनल कमिश्नर इरशाद वली, डीआईजी सीआईडी गौरव राजपूत और डीआईजी भोपाल देहात संजय तिवारी का नाम है। वर्ष 2008 बैच के आईपीएस अफसर ललित शाक्यवार एसपी से डीआईजी बनेंगे। जबकि 2009 बैच के अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड में पदोन्नत किया जाएगा।

Related Articles