![सरकारी जमीन](https://www.bichhu.com/wp-content/uploads/2021/12/1-27-1024x690.jpg)
भोपाल/गौरव चौहान/बिच्छू डॉट कॉम। प्रदेश में गरीबों को सरकारी दुकानों से मिलने वाले अनाज की वितरण व्यवस्था के साथ ही सरकार दुकानों की स्थिति में भी बदलाव करने की तैयारी कर रही है। सरकार की तैयारी के अनुसार आने वाले दिनों में अब सभी राशन दुकानें सरकारी जमीन पर ही निर्मित होंगी। यही नहीं इन दुकानों का एक आकार, एक प्रकार और एक रंग होगा, ताकि इनकी पहचान आसानी से हो सके।
गौरतलब है कि प्रदेश में राशन की दुकानें अभी कई निजी भवनों में लग रही है। कई दुकानें ऐसी जगह लग रही है जहां तक जाना मुश्किल होता है या वे ठीक से दिखाई भी नहीं देती। इसलिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग यह तैयारी कर रहा है कि राशन की दुकानों का एक जैसा स्वरूप और रंग तय किया जाए। सूत्रों के अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को ग्रामीण और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को शहरी क्षेत्रों में राशन की दुकानें तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
दूर से ही हो जाएगी पहचान
सरकार की मंशा है कि राशन दुकानें ऐसी जगह और ऐसी हो की उनको दूर से ही पहचान लिया जाए। साथ ही दुकानें ऐसे शासकीय स्थानों पर बनाई जाए जहां आमजन का आवागमन आसान हो। दुकानें सभी को नजर आए तथा ढूंढने में मुश्किल न हो। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और शहरी क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की मदद ली जाएगी। ये विभाग अपने शासकीय भवनों में उपलब्ध रिक्त क्षेत्रों में दुकानें तैयार करेंगे। उनको एक जैसे रंग में रंगा जाएगा।
बड़े आकार का गोदाम भी बनेगा
दुकानों के निर्माण में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि वहां दो माह का राशन एक साथ रखा जा सके। इसलिए उनका गोदाम और स्टोर बड़े आकार का होगा। दुकानों के खुलने और बंद होंने का समय तय होगा। इन राशन दुकानों को बहुउद्देशीय बनाने की जिम्मेदारी सहकारिता विभाग को सौंपी जाएगी। दुकानें विभाग तैयार करेंगे और मौजूदा अमले का उपयोग इनके संचालन के लिए किया जाएगा। इसके अलावा जो स्व सहायता समूह पूर्ण संचालन की जिम्मेदारी उठाना चाहेंगे उन्हें यह पूरी दुकानें सौंपी जा सकती हैं।
ब्रांडेड कंपनियों के भी मिलेंगे प्रोडक्ट
शासकीय राशन की दुकानों पर लोगों की आवश्यकता की सारी वस्तुएं मिलेंगी। अभी इन दुकानों पर केवल रियायती राशन बिक्री की व्यवस्था होने से मुनाफा कम रहता है इसलिए इन दुकानों पर ब्रांडेड कंपनियों की पैकबंद किराना, खाद्य सामग्री, जनरल आईटम,कपड़े, खाद-बीज, पेस्टीसाईड और अन्य सामग्री भी बेचने के लिए रखी जाएगी। इससे इन दुकानों का मुनाफा भी बढ़ेगा। राशन की दुकानों पर दूध, फल-सब्जी और अन्य सामग्री जो किसानों की मदद से स्थानीय उत्पादकों से लेकर ताजा उपलब्ध कराई जा सकती है उसके लिए किसानों से भी करार किया जाएगा। इसके चलते लोगों को ताजा फल-सब्जी, दूध और दूध से बने उत्पाद भी यहां मिल सकेंगे।