रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
किसके साथ रोटियां बेलने लगे अमिताभ बच्चन….!
कौन बनेगा करोड़पति 13 अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। इस हफ्ते केबीसी का फिनाले वीक है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन द्वारा एक नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन के शो में आने वाले मेहमानों की झलक दिखाई गई है। इसे देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार का शानदार शुक्रवार काफी धमाकेदार होने वाला है। प्रोमो वीडियो के जरिए पता चला कि इस वीकेंड केबीसी 13 में सितारों का मेला लगने वाला है। इनमें बादशाह, नेहा कक्कड़, दिशा परमार, आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर और मनीष पॉल शामिल हैं। शनिवार को जारी प्रोमो में नेहा अमिताभ का हिट गाना कभी कभी मेरे दिल में गाती हैं जबकि बादशाह उनके साथ खड़े हैं। अमिताभ उनके अभिनय से काफी प्रभावित हैं। अमिताभ भी आयुष्मान के साथ अपनी 2020 की फिल्म गुलाबो सिताबो के एक सीन को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। फिर वीडियो में अमिताभ को दिशा परमार, मनीष पॉल और बाकी गेस्ट के साथ रोटियां बनाते हुए दिखाया गया है। टीवी की सारी बहूएं मिलकर रोटी बनाती हैं। सबकी रोटी गोल है जबकि बिग बी जब दिशा परमार के साथ रोटी दिखाते हैं तो वो आड़ी-टेढ़ी और फटी हुई होती है। अमिताभ भी बादशाह के साथ उनके गाने जुगनू पर थिरकते और प्रोमो में वाणी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो के अंत में वे कहते हैं, आज कमर भी हिल गई, पैर भी हिल गए, हमारा जिम जाना खत्म।
आज 41 साल के होते सिद्धार्थ…..
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला आज हमारे बीच नहीं हैं। 2 सितंबर के दिन हार्ट अटैक आने की वजह से अभिनेता का निधन हो गया। सिद्धार्थ शुक्ला की जयंती के अवसर पर आज हम अपनी अभिनेता के लव-अफेयर्स के बार में बताने जा रहे हैं। कभी सिद्धार्थ शुक्ला इंडस्ट्री की इन 7 अदाकाराओं के दिलों की धड़कन थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में इंटर करने से पहले ही एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि सिद्धार्थ ने हमेशा ऐसी अफवाहों का खंडन किया था और उन्हें निराधार बताया था। रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि दोनों स्टार्स श्दिल से दिल तकश् के सेट पर एक दूसरे के नजदीक आए थे। बिग बॉस 13 के घर में प्रवेश करने से पहले आरती सिंह का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ा गया था। ऐसी अफवाहें भी थीं कि दोनों की सगाई टूट चुकी है। हालांकि आरती ने अफवाहों को खारिज कर दिया था और कहा था इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला ने काफी लंबे समय तक शेफाली जरीवाला को डेट किया था। बॉलीवुडलाइफ को दिए एक इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ को सह-प्रतियोगी देवोलीना भट्टाचार्जी से भी प्यार हो गया था। हालांकि देवोलीना के शो से बाहर होने के बाद उनके बीच सब खत्म हो गया था। बिग बॉस 13 के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा के बीच काफी लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई के दौरान पारस ने चौंकाने वाला खुलासा किया था कि सिद्धार्थ और आकांक्षा पुरी के साथ रिश्ते में थे। हालांकि स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में आकांक्षा पुरी को सिद्धार्थ के साथ अपने संबंधों की सच्चाई का खुलासा किया था। टीवी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 7 के दौरान दोनों की डेटिंग की अफवाह सामने आई थी। इस शो में दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी थी। हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला ने तनीषा की डेट करने की अफवाहों को गलत बताया था। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक दूसरे को पहली बार मिले थे। इस शो में दोनों को अक्सर एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए देखा गया था। शो खत्म होने के बाद भी सिद्धार्थ और शहनाज को अक्सर एक साथ देखा गया था। रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे संग शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे। सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे के बेहद करीब थे।
तारक मेहता को अलविदा कहेंगे टप्पू जी……
टीवी की दुनिया में सबसे लंबे समय से चलने वाला कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हमेशा से ही दर्शकों का पसंदीदा रहा है। कलाकारों की एक्टिंग और शो की कहानी के कारण वह टीआरपी की लिस्ट में भी नंबर वन पर रहता है। लेकिन शो को लेकर यह भी माना जा रहा है कि उसमें बड़ा ट्विस्ट आ सकता है। दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट शो को अलविदा कह सकते हैं। उनके शो छोड़कर जाने की वजह कोई और नहीं बल्कि ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता मानी जा रही हैं। इस मामले पर अब कार्यक्रम के निर्माता असित मोदी का बयान भी आया है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से जुड़े सूत्र ने इस बारे में बात करते हुए कोईमोई से कहा, “राज अनादकट के साथ सफर थोड़ा खट्टा मीठा रहा। कई बार ऐसा हुआ है कि टीम ने उनके साथ समझौते करने की कोशिश की है, लेकिन अब ये चीजें काम नहीं कर रही हैं। न तो अब वह खुद लंबे समय तक टिके रहने के लिए तैयार हैं और न ही क्रू उनसे ऐसा करने के लिए कह रहा है।” राज अनादकट के शो से निकलने की अटकलों पर निर्माता असित मोदी ने भी बयान दिया। उन्होंने बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है।” बता दें कि मामले को लेकर राज अनादकट या शो के किसी और कलाकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू यानी राज अनादकट के करियर की बात करें तो इससे पहले उन्होंने स्टार प्लस पर आने वाले ‘महाभारत’ में भी अहम भूमिका अदा की थी। इसके अलावा वह ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ में भी नजर आए थे। कुछ समय पहले वह ‘बबीता जी’ से अपने अफेयर की अफवाहों के कारण चर्चा में आ गए थे।