रवि खरे/बिच्छू डॉट कॉम।
बिग बॉस में रश्मि ने ये क्या कर दिया…
बिग बॉस 15 को थोड़ा मजेदार बनाने के लिए शो के मेकर्स लगातार मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में चार लोग बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में पहुंचे. जिनमें से एक हैं रश्मि देसाई एक्ट्रेस का कनेक्शन इन दिनों उमर रियाज के साथ ज्यादा गहरा होता नजर आ रहा है. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने उमर रियाज को गलत तरीके से छुआ है। बिग बॉस के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कुछ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो जिस एंगल से लिया गया है उसे देखकर तो यही लग रहा है रश्मि ने उमर रियाज का बट छुआ है और अब इसे ही लेकर सोशल मीडिया पर बहस होने लगी है. कई लोग अब एक्ट्रेस के खिलाफ उतर आए हैं। कई लोगों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है जिसमें यह अनुमान लगाया गया है कि रश्मि ने उमर के बट को उसकी सहमति के बिना छुआ था. वे अपना गुस्सा जाहिर करते रहे हैं. हालांकि, अगर आप वीडियो को करीब से देखते हैं, तो रश्मि उमर को उसके घुटने पर अचानक झटका देकर उसे चिढ़ा रही हैं. रही बात उमर को छूने की तो ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि रश्मि ने तो अपने हाथ कोट की जेब से निकाले ही नहीं। आपको बता दें, रश्मि देसाई बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं. इस शो ने बहुत ज्यादा टीआरपी बटोरी थी. इसी वजह से जब भी बिग बॉस की टीआरपी गिरती है तो उन्हें शो में बुला लिया जाता है. रश्मि देसाई और राखी सावंत को बिग बॉस का टीआरपी गेनर माना जाता है और यही वजह है कि इन्हें बतौर गेस्ट समय-समय पर शो में बुलाया जाता रहा है।
कपिल के सेट पर कौन करेगा धमाका….
कपिल शर्मा शो अक्सर अपने स्पेशल गेस्ट को लेकर चर्चा में रहता है। शो में अब तक कई मशहूर हस्तियों ने शामिल हो कर अपनी खुशी जाहिर की है। इसको लेकर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह बिजी शेड्यूल में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इस बीच उनके शो का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी शो पर फिल्म धमाका की टीम पहुंची थी, जिनके साथ सभी की मस्ती दिख रही है। शो में तकनीकी खराबी होने पर धमाका के कलाकारों ने इसका फायदा उठाया। जिसका बिहाइंड द सीन वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। द कपिल शर्मा शो के सेट का एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें धमाका के कास्ट के साथ कपिल शर्मा मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अर्चना पूरन ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 3 मिनट की लंबी क्लिप अपलोड की, जो कपिल के गाने का फनी वीडियो है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, बिहाइंड द सीन फन जब तकनीकी खराबी की वजह से थोड़ी देर शूट में रुकावट आई। इस रुकावट के लिए बिल्कुल खेद नहीं! थ्रो बैक बीटीएस। इस वीडियो पर कई फनी रिएक्शन मिल रहे हैं। दर्शकों ने फनी इमोजी लगाकर कमेंट्स किया है, जिसे पसंद भी किया जा रहा है। इस एपिसोड के कई मजेदार क्लिप सामने आए, जिसमें कपिल ने कार्तिक आर्यन से पूछा कि क्या वह केवल फेमस हस्तियों (खुद पर इशारा करते हुए) का अनुसरण करते है। इसके साथ ही वीडियो में कपिल को अक्षय कुमार के प्रोजेक्ट को चुराने के लिए कार्तिक को चिढ़ाते भी देखा गया। इस बीच कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने भी दर्शकों को आकर्षित किया क्योंकि वह एक शेख के अवतार में दिखाई दिए।
टीआरपी की जंग में कौन है टॉप 5….
कुछ देर पहले ही ऑरमैक्स मीडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 47वें हफ्ते की टॉप 5 टीवी शोज की लिस्ट जारी कर दी हैं। चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते किस शो को कौन सी पोजीशन मिली है।
अनुपमा
रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा लगातार सफलता के झंडे गाड़ रहा है। हर बार की तरह इस बार भी सीरियल अनुपमा ने नंबर वन का ताज बरकरार रखा है। बा और बापूजी की शादी का ट्रैक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
टीवी के जाने माने कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के न होने से भी टीआरपी लिस्ट पर जरा सा भी असर नहीं पड़ा है। इस हफ्ते भी ये शो टीआरपी लिस्ट में नंबर 2 पर बना हुआ है।
द कपिल शर्मा शो
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो हर बार की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट में खलबली मचा रहा है। कपिल शर्मा के इस शो ने टीआरपी लिस्ट में नंबर तीन की पोजीशन हासिल की है।
कौन बनेगा करोड़पति 13
अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 ने इस हफ्ते कमाल दिखा दिया है। बीते हफ्ते बीग बी का शो छठी पोजीशन पर था। इस हफ्ते इस रिएलिटी शो में जंप मारकर नंबर 4 की पोजीशन हथिया ली है।
इंडियाज बेस्ट डांसर
गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा के रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को भारी नुकसान हो गया है। इस हफ्ते इंडियाज बेस्ट डांसर की रेटिंग एक नंबर गिर गई है। इस हफ्ते इंडियाज बेस्ट डांसर को नंबर 5 का स्थान मिला है।